वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को सबसे छोटा ग्रह माना गया है और यह सूर्य के सबसे निकटतम मौजूद है. सूर्य के सबसे करीब होने के चलते बुध ग्रह का एक राशि में गोचर आम तौर पर लगभग 23 से 28 दिनों तक रहता है. इस समय अवधि के अंदर आमतौर पर बुध दूसरी राशि में गोचर कर जाता है. इसके अलावा बुध ग्रह बहुत ही तेजी से अस्त भी होता है.
इसके अलावा बुध और सूर्य के बीच की करीबी दूरी के चलते बुध को अक्सर या तो सूर्य से एक घर आगे या पीछे या सामान घर में देखा जाता है. इस बार बुध ग्रह 16 सितंबर 2023 को सिंह राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. इस खास अंक में जानिए कि इसका विश्व और देश पर क्या कुछ प्रभाव देखने को मिलेगा.
सिंह राशि में बुध ग्रह मार्गी : क्या रहेगा समय?
बात करें बुध ग्रह की तो आकाशीय क्षेत्र के राजकुमार ग्रह का दर्जा प्राप्त बुध 16 सितंबर, 2023 को 1 बजकर 21 मिनट पर सूर्य द्वारा शासित राशि सिंह में मार्गी हो चुका है .
सिंह राशि में बुध : विशेषताएं
सिंह राशि में बुध की मौजूदगी व्यक्ति को रचनात्मक, आत्मविश्वासी, और बौद्धिक रूप से मजबूत बनाती है क्योंकि यहां बुद्ध अपनी राशि के साथ-साथ सिंह राशि के भी कुछ विशेषताओं को दर्शाता है. सिंह राशि में मौजूद बुध के बारे में कहा जाता है जातक इस अवधि में ज्यादा आधुनिक शब्दों का उपयोग नहीं करते हैं या फिर ऊंची या अभिजात चीजों के बारे में बात करने से भी बचते हैं. इस अवधि में जो कुछ भी होता है या घटित होता है वह जातकों के द्वारा और उनके माध्यम से ही किया जाता है. बुध ग्रह से शुद्धता, सरलता, और स्पष्टता प्रचुर मात्रा में देखने को मिलती है.
सिंह राशि एक अग्नि तत्व की राशि है जिस पर सूर्य ग्रह का शासन होता है और ऐसे में इसे एक शाही राशि माना गया है. अब जब बुध सिंह राशि में मार्गी होगा तो उसे सूर्य का भी भरपूर सहयोग प्राप्त होगा क्योंकि बुध और सूर्य दोनों मित्र ग्रह माने जाते हैं. जब बुध उग्र राशि सिंह में स्थित होता है तो जातकों की वाणी मुखर, परिष्कृत, और साहसी बनती है. ऐसे लोगों की आवाज शेर की तरह दहाड़ने वाली होती है. ऐसे जातक बेहद ही बुद्धिमान स्वभाव के होते हैं और इनमें सोचने समझने की शक्ति भी काफी ज्यादा देखने को मिलती है. ऐसे जातकों की मानसिक क्षमताएं असाधारण होती हैं. यह व्यक्ति बेहद ही दृढ़ निश्चय और दृढ़ इच्छाशक्ति वाले होते हैं और असाधारण नेता बनते हैं जिनका जनता अनुसरण करना चाहती है.
सिंह राशि में बुध मार्गी क्या पड़ेगा देश-दुनिया पर प्रभाव
व्यापार और राजनीति
बुध की इस मार्गी गति से राजनेताओं और प्रशंसकों को लाभ मिलने के संकेत मिल रहे हैं.
राजनीति के क्षेत्र में कई लोग अपनी स्थिति संभालते, अपने मन की बात कहते और हर बात पर कटाक्ष करते नजर आ सकते हैं.
भारत सरकार के प्रवक्ता और महत्वपूर्ण पदों पर आसीन राजनेता प्रतिकूल परिस्थितियों को बेहद चतुराई और आसानी से संभलते नजर आएंगे.
इसके अलावा चूंकि बुध ग्रह को व्यवसाय का कारक ग्रह भी कहा गया है और सूर्य स्वतंत्र कार्य का समर्थन करता है इसलिए दुनिया भर में व्यापार में वृद्धि देखने को मिलेगी और कई कंपनियों और व्यवसाय को मोटा मुनाफा कमाने का अवसर प्राप्त होगा.
मार्केटिंग मीडिया और पत्रकारिता
मार्केटिंग, पत्रकारिता, पीआर एक्टिविटीज आदि से संबंधित क्षेत्र में भारत और दुनिया के अन्य प्रमुख हिस्सों में वृद्धि देखने को मिलेगी.
संचार और बौद्धिक अभिव्यक्ति जैसे परामर्श आधारित क्षेत्रों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी.
वार्ताकारों के रूप में कुछ क्षेत्रों में लगे लोगों को उनके काम के लिए उदारतापूर्वक पुरस्कृत किया जाएगा.
ऐसे क्षेत्रों में नौकरी के अवसर अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक होंगे.
रचनात्मक लेखन एवं अन्य रचनात्मक क्षेत्र
दुनिया भर में कलात्मक और रचनात्मक क्षेत्र में सुधार देखने को मिलेगा. लोग कला और संगीत के विभिन्न रूपों के प्रति के प्रति ज्यादा जागरूक होंगे.
ट्रैवल से जुड़े लोग, ब्लॉगर्स, ट्रेवल्स शो होस्ट, ऐसे क्षेत्रों में वृद्धि देखने को मिलेगी.
लेखन और साहित्य या भाषा विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े लोगों को उचित पहचान मिलेगी.
दुनिया भर में सभी स्तरों पर नर्तक, अभिनेता, मूर्तिकार, गायक, इस महत्वपूर्ण परिवर्तन का लाभ उठाएंगे.
ज्योतिष जैसे गुप्त विज्ञान से जुड़े लोगों को भी इससे लाभ मिलेगा.
बुध सिंह राशि में मार्गी: स्टॉक मार्केट पर दिखेगा क्या असर?
बुध ग्रह 16 सितंबर, 2023 को सिंह राशि में मार्गी हो चुके हैं. सूर्य ग्रह द्वारा शासित सिंह राशि एक अग्नि तत्व की राशि है जो रचनात्मक, आत्म आश्वासन, नेतृत्व, आत्मविश्वास, अधिकार, आदि का प्रतिनिधित्व करती है. सूर्य और बुध दोनों ही प्रमुख ग्रह माने गए हैं जो शेयर बाजार को काफी हद तक प्रभावित करते हैं. ऐसे में बुध के इस महत्वपूर्ण परिवर्तन का शेयर बाजार पर क्या असर देखने को मिलेगा आइये जान लेते हैं:
शेयर बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार, शेयर मार्केट की गति थोड़ी उम्मीद से धीमी रहेगी लेकिन पहले से बेहतर देखने को मिलेगी क्योंकि बुध सिंह राशि में मार्गी होने वाला है.
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग क्षेत्र, फ़ाइनेंस कंपनी, रबड़ उद्योग आदि अच्छा प्रदर्शन करेंगे और लगातार बढ़ते रहेंगे.
ग्रहों की चाल और गोचर के प्रभाव स्वरूप शिपिंग कंपनियों, मोटर कार कंपनियां आदि भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी और इनमें महत्वपूर्ण वृद्धि देखने को मिलेगी.
आवास उद्योग, रसायन, एवं उर्वरक उद्योग और चाय उद्योग में 17 सितंबर के बाद थोड़ी गिरावट के बाद वृद्धि का अनुभव हो सकता है.
भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष
Astrology By Bhoj Sharma
ग्रह-नक्षत्रों की चाल...कुंडली का हाल जानकर टीम इंडिया में खिलाड़ियों का चयन
जन्म कुंडली के नौ दोष, एक भी होने पर शुरू हो जाता है बुरा समय
कुंडली में मंगल की स्थिति खराब होने के कारण जातक को अधिक गुस्सा आता है!
जन्म कुंडली में राहु की दशा आने पर सब काम क्यों खराब होने लगते?
कुंडली में सूर्य, गुरु और बृहस्पति एक साथ होने पर व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता