JABALPUR: हिरन नदी में कूदकर दो बहनों ने की आत्महत्या, भाई से झगड़ा होने पर घर से निकली..!

JABALPUR: हिरन नदी में कूदकर दो बहनों ने की आत्महत्या, भाई से झगड़ा होने पर घर से निकली..!

प्रेषित समय :19:08:29 PM / Mon, Sep 18th, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कटंगी स्थित बजरिया क्षेत्र से दो दिन पहले लापता हुई दो बहनों की लाश आज बेलखेड़ा में हिरन नदी में मिली. लाश मिलने की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने शवों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया. देखा तो दोनों बहनों के हाथ बंधे मिले. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.

कटंगी टीआई पूजा उपाध्याय ने बताया कि कटंगी के बजरिया क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग चचेरी बहन काजल व निशा (परिवर्तित नाम) को घरेलू बात पर झगडा होने पर भाई ने डांट दिया. भाई द्वारा डांटे जाने से व्यथित दोनों बहनें 15 सितम्बर को घर से निकली और एक दूसरे का हाथ बांधकर उफनाती हिरन नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरी ओर दोनों बहन काजल व निशा के अचानक लापता होने से परिजन चितिंत हो गए. जिन्होने अपने स्तर पर दोनों नाबालिग बहनों को सहेलियों से लेकर रिश्तेदारों के घर तक तलाश किया. लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. आज काजल व निशा की बेलखेड़ा में हिरन नदी के कटिया घाट पर लाश उतराते मिली. गांव के लोगों ने देखा तो हड़कम्प मच गया, यह खबर आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया. देखा तो दोनों के बंधे है, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक दूसरे का हाथ बांधकर ही आत्महत्या की है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. कटंगी थानाप्रभारी पूजा उपाध्याय का कहना कि प्रथम दृष्टया यही जानकारी मिली है कि दोनों चचेरी बहने नाबालिग है, जो भाई द्वारा डांटने के कारण घर से निकल गई थी. मर्ग जांच में और जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: ट्रेन की बढ़ी स्पीड, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग

जबलपुर : असम के सीएम हेमंत सरमा बोले- कमलनाथ थके चेहरे, गलती से भी कांग्रेस सत्ता में न आए

Rail News: जबलपुर वन्दे भारत को इंदौर तक चलाने के सुझाव सहित मंडल के कार्यों की डीआरयूसीसी मीटिंग में प्रशंसा

एमपी में मानसून सक्रिय: सिवनी में पांच इंच से अधिक वर्षा, जबलपुर, भोपाल, समेत कई संभागों में भारी बारिश का एलर्ट

Railway: जबलपुर में प्रशासन गार्डन के रखरखाव में कर रहा भेदभाव, कर्मचारियों के उद्यान में जंगल, अफसरों के चगन-मगन

जबलपुर के 3 कुख्यात बदमाश ला रहे थे नकली नोटों की खेप, मैहर में गिरफ्तार, एक फरार..!