पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित खमरिया क्षेत्र में रहने वाली आदिवासी महिला के साथ गांव के ही दो लोगों ने गैंगरेप किया. इसके बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. घटना से डरी सहमी महिला ने दो दिन बाद खमरिया थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार खमरिया क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली आदिवासी महिला को खिलन व जय यादव घूर-घूर कर देखते रहे. घर से निकले तो अश£ील ताने मारते रहे. महिला इनकी दोनों बदमाशों की बातों पर ध्यान न देते हुए चली जाती थी. दो दिन पहले महिला अपने घर में अकेली रही, इस दौरान जय व खिलन यादव पहुंच गए. जिन्होने बारी-बारी महिला के साथ बलात्कार किया. इसके बाद धमकी दी कि किसी को कुछ भी बताया तो जान से मार दिया जाएगा. धमकी से घबराई महिला दो दिन तक तो चुप रही, इसके बाद बीती शाम खमरिया थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर जय व खिलन यादव को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: ट्रेन की बढ़ी स्पीड, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग
जबलपुर : असम के सीएम हेमंत सरमा बोले- कमलनाथ थके चेहरे, गलती से भी कांग्रेस सत्ता में न आए