UP: लखनऊ-कानपुर समेत 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 7 दिनों में मेघालय से भी ज्यादा बरसा पानी

UP: लखनऊ-कानपुर समेत 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 7 दिनों में मेघालय से भी ज्यादा बरसा पानी

प्रेषित समय :18:57:19 PM / Tue, Sep 19th, 2023
Reporter :

लखनऊ. यूपी में लौटता मानसून जमकर बरस रहा है. मंगलवार को वाराणसी, लखनऊ और कानपुर में तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने 29 जिलों में आज बरसात का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है. सोमवार की बात करें तो कुशीनगर में सबसे ज्यादा 41 मिमी बारिश हुई. इसके बाद बहराइच में 27 और कानपुर में 24 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

बीते 1 हफ्ते की बारिश की बात करें तो यूपी ने देश में सबसे अधिक बारिश वाले राज्य मेघालय को भी पछाड़ दिया है. यहां पर 95 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. प्रदेश में 7 दिनों में 88.30 मिमी. बारिश हुई. ये औसत बारिश से 45.30 मिमी. ज्यादा है. इस बारिश के चलते धान की फसलों को सबसे अधिक लाभ मिल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

इन जिलों में बारिश के आसार

जिन जिलों में बारिश का अलर्ट है. इनमें रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली शामिल हैं.

मौसम विज्ञानी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवात सक्रिय हो रहा है. ये अभी उत्तर पश्चिम बंगाल में बना हुआ है. इसके चलते देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. चक्रवात के अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढऩे की संभावना है. यूपी में भी इसका असर देखने को मिलेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी : सरेराह दुपट्टा खींचा, हादसे में छात्रा की मौत, पुलिस ने किया मनचलों का एनकाउंटर

यूपी में भाजपा ने किया संगठन में बड़ा फेरबदल, बदले 69 जिलाध्यक्ष, यहां देखिए पूरी लिस्ट

अशोक लेलैंड यूपी के इस शहर में स्थापित करने जा रही बस बनाने की फैक्ट्री, 1,000 करोड़ का निवेश

यूपी के कौशांबी में ट्रिपल मर्डर के बाद आक्रोश, गांववालों ने आरोपियों के घर फूंकें, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

यूपी के सीएम योगी बोले, भारत का राष्ट्रीय धर्म सनातन है, इसकी शाश्वता पर कोई सवाल नहीं उठा सकता

यूपी : सपा नेता आजम खान के कई ठिकानों पर आईटी की छापेमारी, बढ़ सकती हैं मुश्किलें