यदि कुंडली में बुध ग्रह खराब होता है, तो वाणी दोष उत्पन्न हो जाता है, त्वचा के रोग हो जाते हैं, किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलती जीवन के इस तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता है !
1. गुप्त रोग हो सकता है.
2. नाखून और बाल कमजोर हो जाते हैं.
3. पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है.
4. सूंघने की शक्ति क्षीण हो जाती है.
5. वक्त के पहले ही दांत कमजोर हो जाते हैं.
6. वाणी या वाक् क्षमता कमजोर पड़ जाती है.
तुतलाहट रोग हो जाता है.
6. मित्रों से संबंध बिगड़ जाते हैं.
7. बहन, बुआ और मौसी पर विपत्ति आ जाती है या उनसे संबंध खराब हो जाते हैं.
8. नौकरी या व्यापार में नुकसान होता है.
9. यौन शक्ति भी क्षीण हो जाती.
10 व्यर्थ की बदनामी होती है.
11. हमेशा घूमते रहना, ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में.
12. कोने का अकेला मकान जिसके आसपास किसी का मकान न हो तो भी बुध खराब की निशानी है.
कैसे होता बुध खराब ?
गणेश और दुर्गा माता का अपमान करना.
बहन, बुआ और मौसी से संबंध खराब करना.
बेइमानी करना, धोखा देना.
ढोंगी संतों के चक्कर काटना.
झूठे हाथ मुँह देवी-देवताओं की पूजा करना
दिन मे रात्रि के क्रियाकांड करना.
तम्बाकू, शराब का सेवन करना.
केतु और मंगल के साथ मंदा फल.
शत्रु ग्रहों से ग्रसित बुध का फल मंदा ही रहता है.
बुध को शुभ करने के उपाय
1. गणेश और मां दुर्गा की उपासना करें.
2. नाक छिदवाएं.
3. बेटी, बहन, बुआ और साली से अच्छे संबंध रखें.
4. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना.
5. साबुत हरे मूंग का दान करना.
6. कभी भी झूठ न बोलें.
7. गाय को प्रतिदिन रोटी खिलाएं.
8. काले कुत्ते को इमरती खिलाएं.
9. तांबे की प्लेट में छेद करके बहते पानी में बहाएं.
10. अपने भोजन में से एक हिस्सा गाय को, एक हिस्सा कुत्तों को और एक हिस्सा कौवे को दें.
11. अपने हाथ से गाय को हरा चारा, हरा साग खिलाएं.
12. उड़द की दाल का सेवन करें व दान करें.
13. बालिकाओं को भोजन कराएं.
14. किन्नरों को हरी साड़ी, सुहाग सामग्री दान देने से लाभ मिलेगा.
15. 'ॐ बुं बुद्धाय नमः' का 108 बार नित्य जाप करें अथवा गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें.
16. पन्ना धारण करें.
बुध की शुभता पाने के लिए
यदि अप अपनी कुंडली में बुध ग्रह की शुभता को पाना चाहते हैं तो, बुधवार के दिन तुलसी का पौधा लगाएं और उसकी प्रतिदिन सेवा करें.
कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत बनाने के लिए बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं अथवा इसके निमित्त दान करें.
कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक चौड़े पत्ते वाले पौधे लगाएं और संभव हो तो इसका दान भी करें.
बुधवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर पंचपल्लव का तोरण लगाने से बुध ग्रह की शुभता प्राप्त होती है.
बुधवार के दिन यदि आपको कोई किन्नर मिले तो उसे भूलकर भी नाराज न करें बल्कि यथाशक्ति धन देकर उससे आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास करें.
कुंडली में बुध ग्रह की अशुभता को दूर करने के लिए बुधवार के दिन किसी किन्नर को विशेष रूप से हरे रंग के वस्त्र में कुछ रुपये रखकर किसी किन्नर को दान करें.
बुधवार के दिन देवी दुर्गा के मंदिर में जाकर हरे रंग की चूड़ियां चढ़ाएं और संभव हो तो 09 कन्याओं को हरे रंग का रुमाल या वस्त्र बांटें.
बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर में जाकर साबुत हरी मूंग को हरे रंग के कपड़े में बांधकर श्रद्धा और विश्वास के साथ चढ़ाएं.
बुध ग्रह की शुभता को पाने के लिए बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनें. यदि ऐसा करना आपके लिए मुश्किल हो तो आप कम से कम हरे रंग का रुमाल, मोजे या फिर टाई आदि का प्रयोग कर सकते हैं.
बुध ग्रह की कृपा पाने के लिए बुधवार के दिन पूजा में ‘ॐ बुं बुधाय नम:’ अथवा ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:’ मंत्र का जप करें.
बुध ग्रह से जुड़े दोष को दूर करने के लिए बुधवार के दिन छेदवाला तांबे का सिक्का या टुकड़ा लेकर बहते हुए जल में प्रवाहित करें.
बुधवार के दिन मिट्टी का खाली घड़ा बहते जल में प्रवाहित करने पर भी बुध ग्रह से संबंधित दोष दूर होता है.
बुध ग्रह की शुभता पाने के लिए पन्ना रत्न धारण करना एक अच्छा उपाय है, जिसे आप अंगूठी या लॉकेट आदि के रूप में धारण कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले किसी ज्योतिषी से सलाह लेना न भूलें.
बुध ग्रह से जुड़े दोष को दूर करने के लिए बुधवार के दिन सभी प्रकार की विघ्न–बाधाओं को दूर करने भगवान गणेश की पूजा अत्यंत ही शुभ मानी गई है.
यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह से संबंधी दोष हो तो किसी भी सूरत में न तो झूठ बोलें और न ही किसी को अपशब्द कहें.
Astro nirmal ·
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ग्रह-नक्षत्रों की चाल...कुंडली का हाल जानकर टीम इंडिया में खिलाड़ियों का चयन
जन्म कुंडली के नौ दोष, एक भी होने पर शुरू हो जाता है बुरा समय
कुंडली में मंगल की स्थिति खराब होने के कारण जातक को अधिक गुस्सा आता है!
जन्म कुंडली में राहु की दशा आने पर सब काम क्यों खराब होने लगते?
कुंडली में सूर्य, गुरु और बृहस्पति एक साथ होने पर व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता