अंबिकापुर/रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार सुबह हुई 5 करोड़ 62 लाख की डकैती मामले में बलरामपुर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पकड़ा है. आरोपियों के पास से ओडिशा नंबर की एक ट्रक और क्रेटा कार बरामद हुई है. इसी ट्रक में लूट के गहने और कैश बरामद हुआ है.
बलरामपुर एसपी डा. लाल उमेद सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी और कैश बरामद होने की पुष्टि की है. बताया कि देर शाम जानकारी मिली कि रायगढ़ बैंक डकैती में इस्तेमाल क्रेटा कार बलरामपुर जिले में सीसीटीवी फुटेज में देखी गई है.
मानुजगंज में छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर चेकपोस्ट पर देर रात पुलिस ने एक ट्रक की जांच की तो उसमें कैश और सोना बरामद हो गया. ट्रक के आगे चल रही क्रेटा कार को भी रुकवाया गया. आरोपियों के पास से बैंक डकैती में प्रयोग के किए गए पिस्टल और चाकू भी बरामद किया गया है. बलरामपुर एसपी डा. लाल उमेद सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. अभी जब्त नगदी रकम एवं जेवरातों का मिलान किया जा रहा है. घटना में शामिल फरार आरोपियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस द्वारा जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
घटना में शामिल आरोपी के नाम
1. निशांत कुमार उर्फ पंकज महतो (32) झारखंड
2. राकेश गुप्ता (21) बिहार
3. अमरजीत कुमार दास, बिहार (क्रेटा मालिक)
4. नीलेश रविदास (26) रांची
5. सुनील पासवान (35) रांची
6. उपेंद्र राजपूत (50) कदौनी, बिहार
7. राहुल दास (28)
8. अमित रविदास (40) बिहार
9. पवन कुमार (26) बिहार
10. विष्णु पासवान (45) बिहार
दो माह कर रहे थे डकैती की प्लानिंग
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि रायगढ़ एक्सिस बैंक में डकैती की प्लानिंग एक माह से अधिक समय से कर रहे थे. आरोपियों ने एक्सिस बैंक की अच्छे से रेकी भी की थी. घटना को अंजाम देने के बाद भागने के लिए उन्होंने ओडिशा नंबर की ट्रक को 13 लाख रुपए में खरीदकर घटना में शामिल आरोपी ड्राइवर उपेंद्र सिंह को दे दिया था. उपेंद्र पूर्व में जिंदल प्लांट रायगढ़ से सामान ढोने का काम करता था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्री का दंतेवाड़ा दौरा टला, शाह की जगह आ सकती हैं स्मृति ईरानी