आकाशीय बिजली गिरने से दो बालिकाओं की मौत, बारिश से बचने खड़ी थी पेड़ के नीचे..!

आकाशीय बिजली गिरने से दो बालिकाओं की मौत, बारिश से बचने खड़ी थी पेड़ के नीचे..!

प्रेषित समय :21:42:01 PM / Wed, Sep 20th, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर स्थित ग्राम पामाखेड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से दो बालिकाओं की मौत हो गई. वहीं एक बालिका बुरी तरह झुलस गई. हादसा उस वक्त हुआ है जब बारिश होने के कारण बालिकाएं एक पेड़ के नीचे खड़ी थी. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और घायल बालिका को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम पामाखेड़ी से श्रमिक खेत में फसल काटने के लिए गए थे, उनके साथ कुछ बच्चियां भी थी. फसल काटने के बाद श्रमिक अपने घर जाने के लिए निकले. कुछ दूर पहुंचे ही थे कि अचानक गरज-चमक के साथ बारिश शुुरु हो गई, जिससे बचने के लिए सभी लोग इधर उधर हो गए. बालिका सुहानी, नमिता व विनीता अहिरवार एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई. तभी आकाशीय बिजली सीधे पेड़ पर गिरी, जिसकी चपेट में आने से सुहानी व नमिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं विनीता गंभीर रुप से घायल हो गई. बालिकाओं पर बिजली गिरते देख श्रमिकों में चीख पुकार मच गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विनीता को शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर बालिका की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के सागर में रिटायर्ड सूबेदार ने जमीन विवाद में भाई, भतीजे व बेटी को गोली मारकर की हत्या, 2 की मौत, 1 गंभीर

खडग़े ने सागर से किया कांग्रेस के चुनावी अभियान का शंखनाद, कहा-सरकार बनने पर पूरे होंगे ये 6 वादे

मौसम एलर्ट : मानसून मेहरबान, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर संभागों में भारी बारिश के आसार

MP में मानसून फिर सक्रिय, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों में जोरदार बारिश के आसार

एमपी के सागर में पीएम मोदी ने किया संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन, बोले- उन्होंने कहा था पराधीनता पाप है