सागर. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपना चुनावी अभियान और तेज कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने सागर में सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही 6 वादे सबसे पहले पूरे किए जाएंगे.
मल्लिकार्जुन खडग़े ने भी प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बने कमीशन के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में तो 40 प्रतिशत कमीशन चलता था. लेकिन यहां तो कमलनाथ को हटाने वालों ने 50 प्रतिशत लेना शुरू कर दिया है. हम बदला लेने की नहीं सोचते हैं. लेकिन बदलाव लाने की जरुर सोचते हैं. इसलिए जब नवंबर में हमारी सरकार आएगी तब उन्हे भी मुश्किल होगी, जो ये सब कर रहे हैं. लेकिन हम डरने वाले नहीं है.
खडग़े ने कहा कि बीजेपी जनादेश का अपमान करती है. हम एमपी में जीते थे. लोकतंत्र की दम पर जीते थे. लेकिन जो लोकतंत्र की बात करते हैं, उन्होंने ही इसे छीन लिया. एक तरफ स्वच्छ राजनीति की बात करते हैं. दूसरी तरफ ईडी, सीबीआई का डर दिखाते हैं. दंगे कराकर लोगों में फूट डालते हैं. मध्य प्रदेश में इल्लीगल सरकार हैं. क्योंकि इन्होंने हमारे विधायकों को चुरा लिया था.
कमलनाथ जो कहते हैं करके दिखाते हैं
इस दौरान मल्लिकार्जुन खडग़े ने पीसीसी चीफ कमलनाथ की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कमलनाथ जो कहते हैं उसे करके दिखाते हैं. इसलिए कमल को छोड़ों और नाथ को पकड़ों. इस नाथ को आपको जिताना है. बुंदेलखंड अपनी आन-बान और शान के लिए प्रसिद्ध हैं. ये बलिदानों की भूमि है. बाबा साहब मध्य प्रदेश के महू में पैदा हुए थे. खडग़े ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो यहां संत रविदास के नाम से विश्वविद्यालय खोला जाएगा.
खडग़े ने किए 6 वादे
- किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा
- बिजली के बिल 100 यूनिट तक माफ किए जाएंगे
- महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाएंगे. पैसा आएंगा तो यह और बढ़ाया जाएगा.
- घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा.
- जातीय जनगणना कराई जाएगी.
- सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा.
बता दें कि बुंदेलखंड अंचल में पिछले चुनाव में कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा था. इसलिए पार्टी इस बार इस अंचल पर पूरा फोकस कर रही है. इसलिए प्रियंका गांधी के बाद अब मल्लिकार्जुन खडग़े ने मध्य प्रदेश में मोर्चा संभाला है. खास बात यह है कि उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ की जमकर तारीफ की है, जिससे उन्हें एक बार फिर कांग्रेस में सीएम का चेहरा माना जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार : कांग्रेस नेता ने महिला के प्राइवेट पार्ट को दांत से काटा, बेल कराने पहुंचा तो जज ने भेजा जेल
कांग्रेस वर्किंग कमिटी का ऐलान, सचिन पायलट-शशि थरूर को मिला स्थान, इन नेताओं को भी किया शामिल
#INDIA आप-कांग्रेस सियासी रस्साकशी में किसका फायदा, किसका नुकसान?