Jabalpur: मजाक में हुए झगड़े में युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या..!

Jabalpur: मजाक में हुए झगड़े में युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या..!

प्रेषित समय :22:07:41 PM / Thu, Sep 21st, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम पिपरिया मडवा पाटन में मजाक के दौरान चैनसिंह पाल का धरमदास उर्फ कुट्टल मल्लाह से झगड़ा हो गया. जिसके चलते धरमदास ने आज दोपहर 12 बजे के लगभग चैनसिंह की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. चैन सिंह को खून से लथपथ हालत में देख परिजनों में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्हे देख हमलावर धरमदास भाग गया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम पिपरिया मडवा पाटन में रहने वाले चैनसिंह पाल व धरमदास उर्फ कुटटल बीती रात 9 बजे के लगभग आपस में हंसी मजाक कर रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया, विवाद बढ़ते ही चैन सिंह उठकर अपने घर आ गया. घर में उसने अपनी पत्नी राजकुमारी पाल उम्र 34 वर्ष बताया कि थोड़ी देर पहले धरमदास उर्फ कुटटल से हंसी मजाक में  विवाद हो गया. धरमदास ने धमकी दी है कि तुझे देख लूंगा. आज दोपहर 12.30 बजे के लगभग चैनसिंह अपने घर में रहा तभी धरमदास कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया, जिसने गाली गलौज करते हुए चैनसिंह को आवाज लगाई. चैनसिंह बाहर आया और गाली बकने से मना किया. जिसपर धरमदास ने कुल्हाडी से चैन सिंह पर हमला कर दिया. हमले में चैनसिंह की गर्दन पर चोट आई और वह गिरकर छटपटाने लगा. चैनसिंह को खून से लथपथ हालत में देख पत्नी व बच्चों में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद हमलावर धरमदास उर्फ कुट्टल मल्लाह की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस हुई निरस्त

Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-पुणे सहित ये गाडिय़ांं निरस्त

जबलपुर में सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के कार्यक्रम का आयोजन सरकार करेगी

जबलपुर: सिख यूथ के बीच फुटबाल मैच का आयोजन

Rail News: ट्रेन की बढ़ी स्पीड, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग