पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बोले, हमारे यहां हुआ है हिन्दू धर्म का जन्म..!

पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बोले, हमारे यहां हुआ है हिन्दू धर्म का जन्म..!

प्रेषित समय :21:18:12 PM / Thu, Sep 21st, 2023
Reporter :

न्यूयार्क. पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने न्यूयार्क के एशिया सोसायटी में लोगों को पाकिस्तान आने को कहा है. उन्होंने कहा कि यह वही जगह है जहां हिंदू धर्म का जन्म हुआ. इस्लाम अरब दुनिया से आया और बौद्ध धर्म फला-फूला. मैं चाहूंगा कि हर कोई आए और पाकिस्तान का दौरा करें.

विदेश मंत्री जलील अब्बास ने आगे कहा कि यह एक बहुत ही रोमांचक जगह है. सांस्कृतिक रूप से यह एक बहुत समृद्ध देश है. यह बहुत सुंदर है, हमारा इतिहास 5000 साल से भी अधिक पुराना है. हम हैं एक बहुत ही समृद्ध सभ्यता के उत्तराधिकारी, गांधार व बौद्ध सभ्यता. हमारा देश एक ऐसा देश है जहां एक बहुत ही महत्वपूर्ण धर्म का जन्म हुआ और मैं हिंदू धर्म के बारे में बात कर रहा हूं. अरब दुनिया से एक बहुत ही महत्वपूर्ण धर्म पाकिस्तान को दिया गया था जो है इस्लाम और एक बहुत ही महत्वपूर्ण धर्म जो पाकिस्तान में फला-फूला वह है बौद्ध धर्म. हमारे पास संभवत: दुनिया का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है.  तक्षशिला जो लगभग 5000 वर्ष पुराना विश्वविद्यालय है. जऱा कल्पना करें कि 5000 साल पुराना बौद्ध सभ्यता का केंद्र था. आप उस सभ्यता के खंडहर अब भी देखेंगे. जिलानी ने कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है. उन्होंने खराब रिश्तों के लिए भारत को जिम्मेदार बताया. जिलानी ने कहा कि घरेलू चुनावों के चलते भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और खराब हो रहे हैं. इससे क्षेत्रीय शांति व स्थिरता में बाधा आ रही है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित सभी अनसुलझे मामलों के समाधान के लिए शांतिपूर्ण और रचनात्मक बातचीत होनी चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जबर्दस्त इजाफा, 330 रुपये प्रति लीटर हुआ भाव

पाकिस्तान एशिया कप से बाहर, श्रीलंका ने 2 विकेट से हराकर बनाई फाइनल में बनाई जगह

अनंतनाम मुठभेड़: बीके सिंह ने कहा पाकिस्तान को अलग-थलग करना होगा..!

पाकिस्तान को झटका, FIH ने ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर वापस लिया, नये मेजबान की शीघ्र घोषणा

भारत की वनडे में सबसे बड़ी जीत, एशिया कप सुपर-4 में पाकिस्तान को 228 रनों से दी मात

Asia Cup: भारत की मजबूत स्थिति, कोलंबो में बारिश की वजह से रुका मैच, पाकिस्तान का स्कोर 44/2