लोकसभा में मर्यादा भूले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी, दानिश अली को कहा उग्रवादी, अध्यक्ष ओम बिरला ने फटकारा

लोकसभा में मर्यादा भूले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी, दानिश अली को कहा उग्रवादी, अध्यक्ष ओम बिरला ने फटकारा

प्रेषित समय :15:40:50 PM / Fri, Sep 22nd, 2023
Reporter :

नई दिल्ली. लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर बवाल मच गया है. विपक्ष ने इस बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही लोकसभा स्पीकर से रमेश पर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, रमेश बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल पर थे. तभी बसपा सांसद दानिश अली ने कोई टिप्पणी की. इस पर रमेश नाराज हो गए. उन्होंने दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया.

लोकसभा स्पीकर ने नाराजगी जताई

रमेश बिधूड़ी से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बात की. उन्होंने नाराजगी जताई है. साथ ही सांसद को चेतावनी दी है कि भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें.

सदस्यता रद्द की जानी चाहिए

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को जो कहा है वह अत्यंत निंजनीय है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है, जो अपर्याप्त है. ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. पीएम मोदी कहते हैं नए संसद भवन की शुरूआत नारी शक्ति से हुई है, लेकिन रमेश बिधूड़ी ने इसकी शुरूआत की है. यह बीजेपी सांसद की नहीं बल्कि पार्टी की सोच है. हमारी मांग है कि रमेश की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- संबंध बनाने के लिए पत्नी मना करे तो यह क्रूरता, पति तलाक ले सकता है

दिल्ली : उपराष्ट्रपति धनखड़ ने नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, कहा- यह ऐतिहासिक क्षण

UP: आगरा-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा, धार्मिक स्थल पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, 4 की मौत

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट: तेज हवाएं, झमाझम बारिश, इन आठ राज्यों में भी अलर्ट

सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली में पटाखों पर बैन हटाने से इंकार, कहा- फोडऩे हैं तो किसी और राज्य जाएं