जबलपुर से गुजरने वाली बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ां नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त

जबलपुर से गुजरने वाली बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ां नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त

प्रेषित समय :19:25:10 PM / Fri, Sep 22nd, 2023
Reporter :

जबलपुर 22 सितम्बर. रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण मध्य रेलवे, विजयवाड़ा मंडल के बल्लारशाह स्टेशन पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस मार्ग से गुजरने वाली कुछ यात्री गाडिय़ाँ निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी. जिसके अनुसार कुछ स्पेशल ट्रेनें पमरे से वाया इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना होकर गुजरती हैं.

प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की जाने वाली ट्रेनें

1) गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 24, 25 सितम्बर एवं 01, 02, 08, 09 अक्टूबर 2023 को निरस्त.
2) गाड़ी संख्या 03252 बेंगलुरु -दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 26, 27 सितम्बर एवं 03, 04, 10, 11 अक्टूबर 2023 को निरस्त.
3) गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर 2023 को निरस्त.
4) गाड़ी संख्या 03260 बेंगलुरु–दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर 2023 को निरस्त.
5) गाड़ी संख्या 03247 बेंगलुरु–दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर 2023 को निरस्त.
6) गाड़ी संख्या 03248 बेंगलुरु -दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर 2023 को निरस्त.
7) गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-बेंगलुरु  एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर 2023 को निरस्त.
8) गाड़ी संख्या 03242 बेंगलुरु -दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक  01 एवं 08 अक्टूबर 2023 को निरस्त.
9) गाड़ी संख्या 06509 बेंगलुरु सिटी-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 सितम्बर एवं 02, 09 अक्टूबर 2023 को निरस्त रहेगी.
10) गाड़ी संख्या 06510 दानापुर-बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 सितम्बर एवं 04, 11 अक्टूबर 2023 को निरस्त रहेगी.
11) गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर 2023 को निरस्त रहेगी.
12) गाड़ी संख्या 03246 बेंगलुरु -दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर 2023 को निरस्त रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU की तृतीय स्थाई वार्ता तंत्र की मीटिंग हुई रेल कर्मियों व उनके परिजनों के हित में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

डबलूसीआरईसीसी की साधारण सभा की बैठक 23 सितम्बर को, रेलकर्मियों के हित में होंगे निर्णय

Jharkhand: रेल रोको आंदोलन का असर शुरू, रेलवे ने नौ ट्रेनें की रद्द, 7 के मार्ग किए परिवर्तित, 20 से शुरू हो रहा आंदोलन

जीभ जलने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय! चुटकियों में दिखेगा असर

भारी बारिश से रतलाम मंडल में रेल ट्रेक धंसा, मिट्टी बही, 28 ट्रेन डायवर्ट, 7 रद्द, यहां देखिये प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट

OMG: रेलवे के लखनऊ मंडल ने 168 चूहे पकडऩे पर 70 लाख खर्चे, आरटीआई में हुआ खुलासा