WCREU की तृतीय स्थाई वार्ता तंत्र की मीटिंग हुई रेल कर्मियों व उनके परिजनों के हित में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

WCREU की तृतीय स्थाई वार्ता तंत्र की मीटिंग हुई रेल कर्मियों व उनके परिजनों के हित में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

प्रेषित समय :19:23:57 PM / Thu, Sep 21st, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की तीसरी मंडल स्तरीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमें यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में कई यूनियन पदाधिकारियों ने भाग लिया. मीटिंग में रेलकर्मचारियों एवं उनके परिजनों के हितों में कई निर्णय पारित किए गए.

यूनियन के सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि आज मीटिंग के दूसरे दिन यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने विभिन्न शाखा अधिकारियों के समक्ष रेल-कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर ध्यान आकर्षठ किया जिसके फलस्वरूप आज की मीटिंग में अनेक कल्याणकारी निर्णय लिये गये. विशेष रूप से यूनियन की मांग पर निर्णय हुआ कि रामगंज मंडी भोपाल खंड के नए बने स्टेशनों पर सिग्नल विभाग के 10 कर्मचारी झालावाड़ सिटी स्टेशन पर पदस्थ किये जा रहे है. जो नये खंड का कार्यभार देखेगें इसके अतिरिक्त सिग्नल विभाग में अन्य स्टेशनों पर कार्य हेतु भेजे जाने वाले स्टाफ को दो दिन से अधिक नहीं रोका जायेगा. साथ ही यदि किसी फेल्योर को अटेण्ड करने हेतु उन्हें डयूटी टाईम के अतिरिकत बुलाया जाता है तो चार घंटे से अधिक कार्य होने पर विश्राम तथा 4 घंटे से कम काम होने पर उनके कार्य के घंटों को कम्पंसेट किया जायेगा. इसके अतिरिक्त सिग्नल विभाग के कर्मचारी यदि फेल्यर अटेण्ड करने स्वयं की वाहन से जाते है तो नियमानुसार कंटीजेंसी का भुगतान किया जाएगा. अलनिया स्टेशन के रेलवे आवासों की रिपेयर हेतु यूनियन की मांग पर अगले जोन वर्क में कार्य आदेश जारी किए जा रहे है. साथ ही बूंदी मांण्डलगढ, श्यामपुरा एवं उपरमाल में पीने के पानी हेतु चम्बल नदी के पानी की पाईप लाईन से सप्लाई हेतु यूनियन की मांग पर जलदाय विभाग को पत्राचार किया जा चुका है. शीघ्र ही चम्बल का पानी इन स्टेशनों पर उपलब्ध होगा. कोटा मंडल के सभी सेक्शनों विशेषकर श्रीनगर, जालिन्द्री जैसे घाट सेक्शनों में डबल की-मैन चलाने पर भी सहमति प्रदान की गई. कोटा रूठियाई खंड में आरवीएनएल द्वारा बनाए गए रेलआवासों में विद्युत कनेक्शन एवं छूट गये आवश्यक कार्य शीघ्र पूर्ण कर इनको रहने के लिये सुविधा युक्त बनाकर एलॉटमेंट करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया. बैठक में मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा, कोषाध्यक्ष इरशाद खान, कार्यकारी राकेश मित्तल, सहायक मंडल सचिव नरेश मालव, बीएन शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अजय शर्मा एवं प्रदीप शर्मा, राजू लाल गूर्जर, ज्ञान दीक्षित, रमेश नायक, दीपक चौहान, सतीष, एमएस बग्गा, आईडी दुबे, जयसिंह हाड़ा, देवीलाल जाट, हरिप्रसाद मीणा, इमरान, वीरेन्द्र मीणा, हेमेन्द्र शर्मा, डीके त्यागी एवं विकास शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा में 24 घंटे में 2 कोचिंग स्टूडेंट्स की सुसाइड से दहशत, 8 महीने में 23 छात्रों ने दी जान

HMS से सम्बद्ध राजस्थान आंगनबाड़ी आशा वर्कर्स यूनियन ने कोटा कलेक्टर को सौंपा मांगपत्र, शीघ्र निराकरण का मिला आश्वासन

OPS बहाली का आंदोलन हुआ तेज, कोटा मंडल में ट्रेनों के सामने WCREU का जोरदार प्रदर्शन

कोटा-पटना एक्सप्रेस में यात्रियों की तबीयत बिगड़ी, दो की मौत, 8 की हालत नाजुक, 90 लोगों का दल मथुरा जा रहा था

प्रधानमंत्री मोदी 12 अगस्त को एमपी की यात्रा पर आएगे, कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे