रविवार 06 अप्रैल , 2025

Rajasthan: कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा- पहले सदन में मेरा माइक और अब टीवी बंद कर देते हैं

Rajasthan: कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा- पहले सदन में मेरा माइक और अब टीवी बंद कर देते हैं

प्रेषित समय :15:31:13 PM / Sat, Sep 23rd, 2023
Reporter :

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी जयपुर पहुंच गए हैं. दोनों नेताओं ने कांग्रेस कार्यालय का शिलान्यास किया. राहुल गांधी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं.

खरगे ने कहा कि महिला आरक्षण बिल का ये लोग जश्न मना रहे हैं. ये बिल राजीव गांधी जी लेकर आए थे. हमने इस बिल का समर्थन इसलिए किया ताकि ये लोग बाद में ये ना कह पाएं कि कांग्रेस पीछे हट गई. लेकिन, हमने सदन में महिला आरक्षण बिल पर अपनी बातें रखीं, कहा कि इसे जल्द लागू करो, ओबीसी के लिए आरक्षण दो. 10 साल में जब तक ये लागू होगा, तब तक मोदी नहीं रहेंगे.

खरगे ने कहा कि मोदी जी ने सदन का विशेष सत्र पांच दिन के लिए बुलाया था, लेकिन चार दिन में खत्म कर दिया. इन्होंने ये सत्र काम के लिए नहीं सदन की नई बिल्डिंग दिखाने के लिए बुलाया था. वहां नेताओं, अभिनेताओं ने फोटो सेशन किए, मैं कहना चाहता हूं कि ये सदन फोटो खिंचाने के लिए नहीं है, ये जनता के काम करने के लिए है.

खरगे ने कहा कि हम सिर्फ भाजपा के खिलाफ नहीं लड़ रहे. हम ईडी, सीबीआई और तमाम एजेंसियां लगा देते हैं. हमारी सभा होती है तो ईडी का छापा पड़ जाता है. और फिर भाजपा वाले कहते हैं कि हम सविधान से चल रहे हैं. खरगे ने कहा कि हम सबको मिलकर काम करना है और प्रदेश में सरकार को रिपीट कराना है.

खरगे ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हमारे कान, आंख और हाथ हैं. ये कार्यकर्ता कांग्रेस को मजबूत करने वाले हैं और इनका सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का फर्ज है कि वे सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं, जो लोग झूठ फैला रहे हैं, उनकी कोशिशों को नाकाम करें. ऐसा नहीं किया गया तो पार्टी का प्रचार नहीं होगा. ये नाराज होने का समय नहीं है, ये देश को बचाने का, सविधान को बचाने का समय है. हम मोदी और भाजपा के खिलाफ जो लड़ाई लड़ रहे हैं वो देश के 140 करोड़ लोगों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले- पार्टी है तो हम सब हैं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पार्टी है तो हम सब हैं, जब तक राजनीतिक ताकत है तब तक हम बचे रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पहला अधिवेशन जयपुर में ही हुआ था. वो एक ऐतिहासिक अधिवेशन था, अब ऐसा कभी नहीं होगा. उस समय में राजस्थान के लोगों ने दिल खोलकर मदद और इसकी चर्चा देशभर में हुई. अधिवेशन को लेकर नेहरूजी ने भी कि इस पर इतना पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं थी, लेकिन राजस्थान के लोगों ने कहा कि हम सब मिलकर कर रहे हैं.  

कांग्रेस ने राजस्थान में झूठे वायदे नहीं किये : राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने झूठे वादे नहीं किए. 21 हजार कारोड़ से ज्यादा रुपये किसानों को दी गई है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा हुआ है. इस दौरान राहुल ने कुलियों से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि वे मुझसे कह रहे थे कि राजस्थान की सरकार ने हमारी जिंदगी बचा ली.

राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी और भाजपा वाले अदाणी से डरते हैं. अगर, अदाणी के खिलाफ कोई बोलता है तो माइक बंद हो जाता है, कैमरे हिलने लगते है और अब तो टीवी भी बंद हो जाता है. राहुल गांधी ने कहा कि देश के लिए कास्ट सेंसस जरूरी है. इससे पता चलेगा कि देश में कितनी महिलाएं है, कितने ओबीसी हैं सब पता चल जाएगा. मैं पीएम मोदी से मांग करता हूं कि कास्ट सेंसस (जाति जनगणना) कराएं.

राहुल गांधी बोले कि भाजपा वाले बाहना बना रहे हैं. अगर, ये चाहें तो 33 फीसदी सीटों पर आज ही महिला आरक्षण लागू हो सकता है. लेकिन, ये चाहते हैं कि इसे लागू होने में 9-10 साल लग जाएं. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज के हिंदुस्तान को 90 लोग चलाते हैं. पीएम मोदी के साथ मिलकर ये लोग ही सारे फैसले लेते हैं. इन 90 सेक्रेटरी में से सिर्फ तीन लोग ओबीसी से आते हैं और पीएम मोदी हमेशा ओबीसी करते रहते हैं.

राहुल गांधी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यहां हजारों बब्बर शेर बैठे हुए हैं. ये नफरत का बाजार नहीं है, मोहब्बत की दुकान हैं. ये फर्क है भाजपा और कांग्रेस में, हमारे बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है. कुछ दिन पहले पहले सदन में अदाणीजी वाला भाषण दे दिए, उनकी आदत है, पहले जब मैं बोलता था तो माइक बंद कर देते थे, अब टीवी ही बंद कर देते हैं. राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर आपको कोई भाजपा नेता मिले और वो कुछ कहे तो अदाणीजी का नाम लेना, वो तुरंत भाग जाएगा.

गहलोत बोले- हमने जो वादे किए वो निभाए

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा- राहुल जी, हम आपकी मोहब्बत की दुकान वाली लाइन को आगे बढ़ा रहे हैं. मुझे गर्व है कि सरकार ने प्रदेश के हर घर तक पहुंचने का प्रयास किया. हमने जो वादे किए थे वे निभाएं हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर सरकार रिपीट हो हम सब इसका संकल्प लेकर यहां से जाएंगे. हम जो कहते हैं वो करते हैं. गहलोत ने कहा कि देश की फांसीवादी ताकतों का मुकाबला हमें करना है. सीबीआई, ईडी और तमाम एजेंसियों के जरिए लोगों को परेशान किया जा रहा है.

अगले चुनाव में इतिहास बदलेगा, कांग्रेस फिर सरकार बनायेगी : पायलट

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि दो महीने बाद जब राजस्थान में वोट पड़ेंगे तो 30 साल का इतिहास बदलेगा. एक बार फिर कांगेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान ही नहीं मध्यप्रदेश समेत विधानसभा चुनाव वाले सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गंठबंधन जीतेगा. पायलट ने करीब दो मिनट भाषण दिया, जिसमें उन्होंने जयपुर में कांग्रेस कार्यालय बनने से पार्टी के ताकत मिलने की बात कही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

OMG: राजस्थान के इस सरकारी अस्पताल में घुस गया खतरनाक बारहसिंघा, चीखते रहे डॉक्टर और पेशेंट

राजस्थान में आईएमडी ने दी अतिभारी बारिश की चेतावनी, 3 जिलों में रेड अलर्ट, 5 बांधों के गेट खोले

#Elections इस सर्वे पर भरोसा करें, तो छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस फिर से आ रही है?

एक साथ नौ वंदे भारत के उद्घाटन की तैयारी, एमपी-राजस्थान के इन शहरों को मिलने जा रही सौगात

राजस्थान : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर, 7000 पेट्रोल पंपों पर ताला

राजस्थान: भरतपुर में यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी, 11 की मौत, कई घायल