JABALPUR: केंट विधानसभा क्षेत्र भाजपा नेता का कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लडऩा लगभग तय..!

JABALPUR: केंट विधानसभा क्षेत्र भाजपा नेता का कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लडऩा लगभग तय..!

प्रेषित समय :17:17:15 PM / Sat, Sep 23rd, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में विधानसभा चुनाव के पहले दल बदलने का सिलसिला तेजी से चल रहा है, कोई भाजपा से कांग्रेस में जा रहा है तो कोई कांग्रेस से भाजपा में जा रहा है. यह सबकुछ टिकट पाने के लिए हो रहा है, ऐसे में जबलपुर भी पीछे कैसे रह सकता है. जबलपुर के केंट विधानसभा क्षेत्र में भी इन दिनों इस बात की चर्चा जोरों पर है कि भाजपा का एक बड़ा चेहरा जल्द ही कांग्रेस में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी को टक्कर देगा.

बताया जाता है कि जबलपुर की केंट विधानसभा कभी कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी ही चुनाव जीतते रहे. बाद में दादा ईश्वरदास रोहाणी ने भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ा और कांग्रेस प्रत्याशी को हराया. इसके बाद से दादा ईश्वर दास रोहाणी केंट विधानसभा  से लगातार चुनाव जीते, दादा रोहाणी के बाद उनके बेटे अशोक रोहाणी चुनाव लड़े और जीत हासिल की. पहली बार अशोक रोहाणी ने कांग्रेस प्रत्याशी सर्वेश्वर चमन श्रीवास्त फिर आलोक मिश्रा को चुनाव चुनाव हराया. कभी कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली केंट विधानसभा को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बार भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ ऐसा प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने के लिए मंथन कर रहे है जो केंट विधानसभा से चुनाव जीत सके. हालांकि कांगे्रस की ओर से कई उम्मीदवार अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे है कि उन्हे कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जाए. ऐसे में यह चर्चा भी जोरो पर है कि केंट क्षेत्र के एक भाजपा नेता जो पार्टी में रहकर लम्बे समय से सेवा कर रहे है, वे पार्षद का चुनाव भी दो बार जीत चुके है, कभी वे दादा ईश्वरदास रोहाणी के काफी करीबी माने जाते रहे है. उनके बारे में कहा जा रहा है कि वे इस बार भी विधानसभा चुनाव लडऩे के मूड में है, कांगेे्रस नेता केंट क्षेत्र के इस भाजपा नेता के संपर्क में है, ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा नेता भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लडऩे का मन बना रहे है. खबर है कि यदि सारे समीकरण सही सही बैठ गए तो लम्बे समय से भाजपा की सेवा कर रहा यह वरिष्ठ नेता कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ेगा. यदि भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल होकर यदि चुनाव लड़ता है तो कांग्रेस के नेता इसका कितना साथ देगें, क्या कांग्रेस के वे नेता जो स्वयं केंट विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार है वे कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए आगे आएगें, क्या भाजपा नेता कांग्रेस की सीट से चुनाव लड़ेगा तो गुटबाजी नहीं होगी. इस तरह के कई सवाल कांग्रेस नेताओं से लेकर आमजन के  मन में चल रहे है. खैर जो भी यदि भाजपा का यह चर्चित चेहरा कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ेगा तो भाजपा प्रत्याशी को टक्कर दे पाएगा. क्योंकि भाजपा का गढ़ बन चुकी केंट विधानसभा सीट को कांग्रेस अपनी झोली में डालना चाहती है तो कोई नया चेहरा ही सामने लाना होगा. तभी कुछ उलटफेर होने की संभावना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पितृपक्ष पर जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

आज जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस हुई निरस्त

Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-पुणे सहित ये गाडिय़ांं निरस्त

जबलपुर में सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के कार्यक्रम का आयोजन सरकार करेगी

जबलपुर: सिख यूथ के बीच फुटबाल मैच का आयोजन

Rail News: ट्रेन की बढ़ी स्पीड, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग