एशियाई खेलों का हुआ रंगारंग शुभारंभ, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घोषणा

एशियाई खेलों का हुआ रंगारंग शुभारंभ, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घोषणा

प्रेषित समय :19:40:26 PM / Sat, Sep 23rd, 2023
Reporter :

नई दिल्ली. चीन के हांगझू में 19वें एशियाई खेलों का आयोजन किया गया है.खेलों का उद्घाटन समारोह चीन के हांगझू में हो रहा है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ओपनिंग सेरेमनी का शुभारंभ किया है. 45 देशों के एथलीट अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेने के लिए हांगझू पहुंचे हैं. कुछ खेलों की शुरुआत 19 सितंबर से हो चुकी है.

इन खेलों का आयोजन 2022 में किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन्हें 2023 के लिए स्थगित कर दिया गया. ऐसे में इस बार पांच सालों बाद एशियाई खेलों का आयोजन हो रहा है. एशियन गेम्स 2023 में भारत की ओर से पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ध्वजवाहक की जिम्मेदारी है. भारत की ओर से 655 एथलीट 39 खेलों में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंचे हैं.

इस बीच चीन अरुणाचल प्रदेश के तीन वुशु खिलाडिय़ों को चीन में एंट्री नहीं दी, जिसके विरोध में भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी चीन यात्रा रद्द कर दी है. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर कर सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन के शेयर मार्केट में मचा है हाहाकार, मार्केट से विदेशी ले गए 15.62 लाख करोड़

Ayodhya: श्री राम जन्मभूमि की खुदाई के दौरान मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष

चीन पर केंद्र सरकार का सख्त प्रहार, चुनिंदा स्टील पर पांच साल के लिए लगाया एंटी-डंपिंग शुल्क

भारत नहीं आएंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम ली कियांग होंगे शामिल

PM मोदी की दो टूक: चीन और पाकिस्तान की आपत्तियों को किया खारिज, दिया करारा जवाब