Assam: मुख्यमंत्री ने दिया महिलाओं को तोहफा, 2.2 लाख महिलाओं कर्ज एक दिन में माफ, इन्हें मिलेगा लाभ

Assam: मुख्यमंत्री ने दिया महिलाओं को तोहफा, 2.2 लाख महिलाओं का कर्ज एक दिन में माफ, इन्हें मिलेगा लाभ

प्रेषित समय :20:25:04 PM / Sun, Sep 24th, 2023
Reporter :

गुवाहाटी. पहली बार देश में असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 2 लाख 20 हजार ऐसी महिलाओं का कर्ज माफ कराया है. जिन्होंने बैंकों से कर्ज लिया लेकिन विषम परिस्थितियों के कारण वह इसे चुका नहीं पाईं. इस कर्ज माफी में ब्याज सहित मूल धनराशि भी शामिल है. असम के मुख्यमंत्री ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. इसके लिए 25 हजार रुपए तक कर्ज लेनी वाली महिलाओं को ही पात्र माना गया था. असम सरकार बैंकों को कर्ज माफ करने के लिए 291 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी.

राज्य सरकार ने दिसपुर में एक माइक्रो फाइनेंस प्रोत्साहन और राहत योजना का आयोजन किया था. यहीं पर 31 मार्च 2021 तक एनपीए हो चुके ऋण को माफ किया गया है. मुख्यमंत्री ने चुनाव में ऋण माफ करने का वायदा किया था. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एक वर्ग कह रहा है कि हम चुनावी वायदे से पीछे हट गए हैं. वह स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि अपना हर वायदा पूरा कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि असम माइक्रोफाइनेंस प्रोत्साहन और राहत योजना देश में अपनी तरह की पहली योजना है. इसका उद्देश्य उन पात्र उधारकर्ताओं को राहत प्रदान करना है जो विषम परिस्थितियों कर्ज वापस नहीं कर पाए. असम में कोरोना और सीएए विरोधी आंदोलन बड़ा कारण रहे. अब यह दौर बीत गया है तो राज्य में एक स्वस्थ ऋण आदत बनाई जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर : असम के सीएम हेमंत सरमा बोले- कमलनाथ थके चेहरे, गलती से भी कांग्रेस सत्ता में न आए

असम में बनाए जाएगे चार नए जिले, 81 उपजिले, सीएम हिमंत बिस्वा का ऐलान

#महाराष्ट्र में उलझा सियासी समीकरण, कई मोर्चों पर असमंजस के हालात?

असम में बहु-विवाह पर लगेगी रोक लगेगी, सीएम हिमंत बिस्व शर्मा बोले- इसी साल लागू करेंगे कानून

असम : पत्नी-सास और ससुर की हत्या के बाद बेटे को गोद में उठाकर सरेंडर करने पहुंचा युवक