यूपी में 10 परिवारों के 70 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म, गुलशन हुए अक्षय कुमार, नाजिया का नाम हुआ कविता

यूपी में 10 परिवारों के 70 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म, गुलशन हुए अक्षय कुमार, नाजिया का नाम हुआ कविता

प्रेषित समय :19:15:35 PM / Sun, Sep 24th, 2023
Reporter :

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बघरा में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में महंत स्वामी यशवीर जी महाराज के सानिध्य में मुजफ्फरनगर जिले के 10 मुस्लिम परिवारों के 70 सदस्यों ने शुद्धि यज्ञ में गायत्री मंत्रों के साथ आहुति देने के बाद हिंदू धर्म को अपनाया. इन परिवारों के सभी 70 सदस्यों के नाम भी बदल दिए गए. अब नाहिद को अरविंद कुमार, नाजिया को कविता तो गुलशन को अक्षय कुमार कहा जाएगा. इसी तरह से परिवार के अन्य सदस्यों के नये नाम रखे गये हैं.

योग साधना यशवीर आश्रम में महंत स्वामी यशवीर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य मृगेंद्र ब्रह्मचारी ने वेद मंत्रों के साथ विधि-विधान से हवन-पूजन कराकर 10 परिवारों के इन 70 सदस्यों की शुद्धि की. जाकिर का कहना है कि उनके पूर्वज हिंदू ही थे, लेकिन बाद में किसी वजह से उन्होंने 10 वर्ष पूर्व इस्लाम कबूल कर लिया था. अब वह दोबारा हिन्दू धर्म में वापसी कर रहे हैं.

आचार्य मृगेंद्र ब्रह्मचारी महाराज जी ने बताया कि अब तक 1,100 मुस्लिम लोगों ने दोबारा हिन्दू धर्म में वापसी की है. प्रदेश में पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में हिंदुओं का उत्पीडऩ कर उन्हें डराकर मुस्लिम बनाया जाता था, लेकिन अब प्रदेश में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनने और माहौल ठीक होने पर पहले धर्म छोड़ गए लोग पुन: हिंदू धर्म में वापसी कर रहे हैं. जो धर्म बदल कर चले गए थे अब उनका स्वाभिमान जाग रहा है और वह वापसी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के निवासी इन 10 परिवारों के 70 सदस्यों ने बघरा में यशवीर आश्रम में आकर अपने धर्म में पुन: वापसी की है. इन सभी लोगों और बच्चों को गंगाजल से आचमन कराकर जनेऊ धारण कराया. इसके बाद लाल धागे में ओम की माला उनके गले में डाली गई. मुख्यत: वेद मंत्रों और गायत्री मंत्र से हवन कराया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी : सरेराह दुपट्टा खींचा, हादसे में छात्रा की मौत, पुलिस ने किया मनचलों का एनकाउंटर

यूपी में भाजपा ने किया संगठन में बड़ा फेरबदल, बदले 69 जिलाध्यक्ष, यहां देखिए पूरी लिस्ट

अशोक लेलैंड यूपी के इस शहर में स्थापित करने जा रही बस बनाने की फैक्ट्री, 1,000 करोड़ का निवेश

यूपी के कौशांबी में ट्रिपल मर्डर के बाद आक्रोश, गांववालों ने आरोपियों के घर फूंकें, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

यूपी के सीएम योगी बोले, भारत का राष्ट्रीय धर्म सनातन है, इसकी शाश्वता पर कोई सवाल नहीं उठा सकता

यूपी : सपा नेता आजम खान के कई ठिकानों पर आईटी की छापेमारी, बढ़ सकती हैं मुश्किलें