पलपल संवाददाता, जबलपुर/मंडला. एमपी के जबलपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर बीजाडांडी जिला मंडला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने लेखापाल शरद झारिया को 13500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. लेखापाल शरद झारिया बिलों का भुगतान करने के एवज में रिश्वत ले रहा था.
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि जवाहर नगर अधारताल निवासी रमेश पिता नंदकिशोर विश्वकर्मा उम्र 47 वर्ष श्रिया आईडी का मालिक है. रमेश ने बीएमओ कार्यालय में कम्प्यूटर, सीसीटीवी विक्रय व इंस्टालेशन का काम किया था. जिसके 34000 हजार रुपए के भुगतान के लिए लिए आवेदन किया. उक्त राशि के बदले बीएमओ कार्यालय बीजाडांडी में पदस्थ लेखापाल शरद शरद झारिया पिता सोमराज झारिया उम्र 44 वर्ष द्वारा 15 हजार रुपए 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई. जिसकी शिकायत रमेश विश्वकर्मा ने लोकायुक्त एसपी से की. इसके बाद आज आफिस पहुंचकर लेखापाल शरद झारिया को 13 हजार 500 रुपए की रिश्वत दी. शरद झारिया ने जैसे ही रिश्वत ली तभी लोकायुक्त इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, एसआई शिशिर पांडे सहित पांच सदस्यीय दल ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर से गुजरने वाली बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ां नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त
पितृपक्ष पर जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-पुणे सहित ये गाडिय़ांं निरस्त
जबलपुर में सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के कार्यक्रम का आयोजन सरकार करेगी
जबलपुर: सिख यूथ के बीच फुटबाल मैच का आयोजन
Rail News: ट्रेन की बढ़ी स्पीड, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग