चेन्नई. तमिलनाडु में शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. शुरुआती जांच में हादसे का कारण आंखों पर सामने वाली गाड़ी की लाइट पडऩे को बताया जा रहा है, जिसके बाद टूरिस्ट बस का ड्राइवर इस पर नियंत्रण खो बैठा. इसके तुरंत बाद बस लगभग 100 फीट नीचे खाई में जा गिरी.
फिलहाल घायलों को कुन्नूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक व्यक्त करते हुए मारे गए लोगों के परिवारों को 8-8 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 1-1 लाख तो कम जख्मियों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. बहरहाल, जांच का सिलसिला जारी है.
दुर्घटना मरापलम के निकट घटी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के दक्षिणी जिले कोयंबटूर में ऊटी से टूरिस्ट्स को लेकर एक मेट्टुपालयम जा रही थी. इसमें कुल 55 लोग सवार थे, जिनमें महिला-पुरुष और बच्चे शामिल थे. बस अचानक बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी तो इसके तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा.
इस घटना के बारे में बात करते हुए कोयंबटूर जोन के पुलिस उप महा निरीक्षक सरवण सुंदर ने 3 महिलाओं, एक बच्चे समेत कुल 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हादसे को लेकर आगे की जांच-पड़ताल जारी है, वहीं अभी तक बस के ड्राइवर के आंखों पर सामने से पड़ी रौशनी की वजह से संतुलन खो बैठने की जानकारी सामने आई है, जिसके बाद बस नीलगिरि की पहाडिय़ों में लगभग 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी और 8 लोगों की मौत हो जाने के अलावा 35 लोगों को चोटें भी आई हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-#TamilNadu कमाल है.... तमिलनाडु में सियासी तलाक का जश्न?
तमिलनाडु: शवारमा खाने से लड़की की हुई मौत, पूरे राज्य में मचा हड़कंप
कर्नाटक तमिलनाडु को पानी छोडऩे के सुको के आदेश को मानने में सक्षम नहीं, बैठक में बोले सिद्धारमैया
तमिलनाडु के येंगुर में भीषण सड़क हादसा : खड़ी ट्रक में जा घुसी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
तमिलनाडु में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या, तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात