कर्नाटक की कांग्रेस सरकार बुजुर्गों को देगी हर माह 2 हजार रुपए पेंशन, सीएम सिद्धारमैया का ऐलान

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार बुजुर्गों को देगी हर माह 2 हजार रुपए पेंशन, सीएम सिद्धारमैया का ऐलान

प्रेषित समय :14:38:35 PM / Mon, Oct 2nd, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

बेंगलुरु. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने सोमवार 2 अक्टूबर को कहा कि उनकी सरकार अगले बजट में वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन में बढ़ोतरी के लिए विचार करेगी. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को 2 हजार रुपए की पेंशन देने के लिए कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. उन्होंने यह बात विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार प्राप्त करने वाले वरिष्ठजनों को सम्मानित करते हुए कही. बता दें कि कर्नाटक में फिलहाल बुजुर्गों को प्रति माह 1 हजार रूपए की पेंशन मिल रही है.

बुजुर्गों के साथ सम्मानजनक व्यवहार जरूरी

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि बुजुर्गों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करना और जीवन मूल्यों को अपनाना ही सबसे बड़ा सम्मान है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारे जीवन को सार्थक और बेहतर बना सकते हैं. बता दें कि सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक के वित्त मंत्री भी है. सिद्धारमैया ने जुलाई 2023 में राज्य का बजट पेश किया था. हाल ही में प्रदेश की सत्ता में लौटी कांग्रेस ने पिछले साल की तुलना में इस साल के बजट में 62 हजार करोड़ रुपए की वृद्धि की. उन्होंने इस साल कुल 3 लाख 27 हजार 747 करोड़ रुपए का बजट पेश किया.

सीएम ने पेश किया था 7वां बजट

सीएम के रूप में सिद्धारमैया का यह 7वां बजट था. इससे पहले उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में 6 बजट पेश किए थे. सीएम ने अपने बजट भाषण में कहा कि उनका बजट सभी 5 प्रमुख वादों को पूरा करता है जो उन्होंने चुनाव से पहले किए थे. उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व किए वादों को पूरा करने के लिए सरकार ने बजट में कुल 35 हजार 410 करोड़ रुपए का प्रावधान किया.
बता दें कि 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनावों में कांग्रेस ने 135 सीटें हासिल की थी और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. भाजपा को इस चुनाव में 66 सीटों पर विजय हासिल हुई थी वहीं जनता दल सेक्युलर ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कर्नाटक जेडीएस में बवाल : बीजेपी से मिलाया हाथ तो मुस्लिम नेता ने छोड़ी पार्टी, कहा- तालमेल बिठा पाना मुश्किल

OMG कर्नाटक में 14 स्कूली छात्राओं ने रेजर ब्लेड से काटी कलाई, दिए हैरतअंगेज जवाब, अब मनोचिकित्सक करेंगे जांच

कर्नाटक : दाह संस्कार के लिए एकत्रित लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, एक की मौत, 14 की गंभीर घायल

कर्नाटक हाईकोर्ट की अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के मामले में अहम टिप्पणी, कहा- बहन परिवार में नहीं आती

कर्नाटक तमिलनाडु को पानी छोडऩे के सुको के आदेश को मानने में सक्षम नहीं, बैठक में बोले सिद्धारमैया

कर्नाटक : सवा साल के बच्चे की पिता ने कर दी हत्या, क्योंकि दूसरी शादी नहीं कर पा रहा था

आर्थिक संकट से जूझ रहा कर्नाटक, परन्तु सिद्धारमैया सरकार मंत्रियों के लिए खरीदेगी 33 लग्जरी गाड़ियां

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसी कार, 4 की मौके पर मौत