नई दिल्ली. भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय में सोमवार को देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सोमवार शाम 6.15 बजे मेघालय में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता मापी गई है. बताया गया है कि भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक भारत के पर्वतीय राज्यों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. बताया गया है कि भूकंप का केंद्र मेघालय में नार्थ गारो पहाड़ में करीब 10 किमी अंदर था. हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी भी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उत्तर पूर्व के राज्य मेघालय, असम, मणिपुर और मिजोरम में हाल के दिनों में कई बार भूकंप आ चुका है. इससे यहां के लोगों की चिंता बढ़ गई है.
24 घंटे में दूसरा भूकंप, पहले हिला था हरियाणा
24 घंटे में भूकंप की ये दूसरी घटना है. इससे पहले हरियाणा के रोहतक जिले में भी रविवार देर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रोहतक में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई थी. यहां भी भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा में भूकंप का केंद्र रोहतक से करीब सात किमी दूर खेड़ी गांव में जमीन से 5 किमी नीचे बताया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पुरानी पेंशन की मांग पर दिल्ली में लाखों कर्मचारियों का प्रदर्शन, आरपार के संघर्ष का ऐलान
पश्चिम बंगाल के 4 हजार मनरेगा मजदूर दिल्ली घेरने हुए रवाना हुए, 50 लग्जरी बसें भरकर निकलीं
वायु प्रदूषण रोकने के लिए सख्ती: 1 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर में डीजल जनरेटर के उपयोग पर लगेगी रोक
अतीक अहमद का खास साथी सद्दाम दिल्ली में गिरफ्तार, UP STF ने पकड़ा, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहा