पुरानी पेंशन की मांग पर दिल्ली में लाखों कर्मचारियों का प्रदर्शन, आरपार के संघर्ष का ऐलान

पुरानी पेंशन की मांग पर दिल्ली में लाखों कर्मचारियों का प्रदर्शन, आरपार के संघर्ष का ऐलान

प्रेषित समय :16:47:16 PM / Sun, Oct 1st, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. दिल्ली के रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. दिल्ली के रामलीला मैदान में सरकारी कर्मचारियों की भारी भीड़ जुटी हुई है. सरकारी कर्मचारियों की मांग है कि इसे दोबारा से लागू किया जाए.  कर्मचारियों ने उनकी मांगेें नहीं मानने पर आरपार के संघर्ष का ऐलान किया है.

पुरानी पेंशन योजना के तहत 2004 से पहले रिटायर हुए कर्मचारियों को दी जाती है. इस पेंशन योनजा के तहत एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में दी जाती है. यह राशि कर्मचारियों के रिटायरमेंट के वक्त वेतन के आधार पर तय किया जाता था. वहीं 2004 से रिटायर हुए सरकारी कर्मचारियों को नई पेंशन योजना का लाभ दिया जाता है.

इन राज्यों में लागू है पुरानी पेंशन योजना

नई पेंशन योजना के विरोध में देश के पांच राज्यों में पुरानी पेंशन योजना बहाल की गई है, जिसका मतलब है कि इन राज्यों के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के तहत हर महीने बिना किसी कटौती के पेंशन का लाभ मिलेगा. पुरानी पेंशन योजना को सबसे पहले राजस्थान में लागू किया गया. इसके बाद छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में ये स्कीम लागू की गई है.

जब 5 राज्यों में लागू तो पूरे देश में क्यों नहीं-एनएमओपीएस

एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु का कहना है कि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा, अब जीवन मरण का प्रश्न बन गया है. एक साल से इस रैली की तैयारी हो रही है. विभिन्न राज्यों का दौरा कर सरकारी कर्मियों से दिल्ली पहुंचने की अपील की है. कई राज्यों में सरकारी कर्मी संगठनों ने अपने-अपने तरीके से ओपीएस की मांग उठाई है. पुरानी पेंशन लागू होने से सरकार को नुकसान नहीं होगा. जब पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो सकती है, तो पूरे देश में क्यों नहीं हो सकती. देश की आंतरिक और सीमा की सुरक्षा में तैनात सीएपीएफ जवानों को पुरानी पेंशन से वंचित रखा जा रहा है.

पुरानी पेंशन योजना का यह लाभ

- इस स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय मिल रहे वेतन की आधी रकम पेंशन के रूप में दी जाती है.
- ओपीएस के तहत कर्मचारियों के वेतन से पेंशन के लिए कोई पैसा नहीं कटता है
- पुरानी पेंशन योजना के तहत भुगतान सरकार अपने खजाने से पेमेंट करती है
- इस स्कीम में 20 लाख रुपये तक ग्रेच्युटी मिलती है
- इसमें जनरल प्रोविडेंड फंड का प्रावधान है
- इसमें छह महीने बाद महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रावधान है

नई पेंशन योजना  

- कर्मचारी की बेसिक सैलरी और डीए का 10 फीसदी हिस्सा कटता है.
- नई पेंशन योजना शेयर बाजार पर आधारित है,? जिस कारण यह उतना सुरक्षित नहीं है.
- इसमें छह महीने बाद महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का प्रावधान नहीं है.
- रिटायरमेंट के बाद निश्चित पेंशन की गारंटी नहीं है.
- यह टैक्स कटौती के तहत भी आता है.
- रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाने के लिए आपको 40 फीसदी एनपीएस का हिस्सा एन्युटी में निवेश करना होगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ की चोरी मामले में दो आरोपित छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, 18 किलो गोल्ड भी जब्त

वायु प्रदूषण रोकने के लिए सख्ती: 1 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर में डीजल जनरेटर के उपयोग पर लगेगी रोक

अतीक अहमद का खास साथी सद्दाम दिल्ली में गिरफ्तार, UP STF ने पकड़ा, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहा

खालिस्तानी आंतकी पन्नू की धमकी, विश्व को निशाना बनाएगें, दिल्ली की दीवारों पर लिखवाए भारत विरोधी नारे

RSS के नेता हैं खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर, दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा