मानिकपुर. मानिकपुर-इटारसी के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाए जाने सहित तेज गति से ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई गई है. इसे लेकर पश्चिम मध्य रेलवे जोन के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर अविनाश सिंह ने जबलपुर से मानिकपुर तक का ट्रेन से विंडो निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि मानिकपुर-इटारसी रेल लाइन के बीच कई ट्रेनें चलती हैं. अभी तक इस मार्ग पर दो रेल लाइन हैं. ट्रेनों की संख्या अधिक होने से कई बार ट्रेनें लेट भी हो जाती हैं. जिसको देखते हुए रेलवे ने मानिकपुर से इटारसी के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाए जाने के योजना बनाकर सर्वे का काम शुरु कर दिया है. बताया कि इसके साथ ही जबलपुर से मानिकपुर स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेनों की गति में वृद्धि करने की भी तैयारी की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-WCREU की मांग पर रेलवे में महिला ट्रेक मेन्टेनर-रनिंग स्टाफ को मिलेगा कैडर चेंज करने का अवसर
उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जंक्शन समेत 3 रेलवे स्टेशन के बदले नाम
JABALPUR: पमरे के 8 रेलवे स्टेशनों पर 8 गाडिय़ों को मिला ठहराव, पथरिया, बांदकपुर को मिली ये सुविधा..!