JABALPUR: पमरे के 8 रेलवे स्टेशनों पर 8 गाडिय़ों को मिला ठहराव, पथरिया, बांदकपुर को मिली ये सुविधा..!

JABALPUR: पमरे के 8 रेलवे स्टेशनों पर 8 गाडिय़ों को मिला ठहराव, पथरिया, बांदकपुर को मिली ये सुविधा..!

प्रेषित समय :20:07:09 PM / Thu, Oct 5th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. यात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा तीन जोड़ी एक्सप्रेस गाडिय़ों का पमरे के जबलपुर मंडल में अलग-अलग स्टेशनों बांदकपुर व पथरिया पर 6 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव किया गया है. यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से भी रेलगाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस.बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कमायनी एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 06 अक्टूबर से बांदकपुर स्टेशन पर रूकेगी. एलटीटी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान प्रात: 08.53/08.55 बजे एवं बनारस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 01.42/01.44 बजे होगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 11271/11272  इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 06 अक्टूबर से बांदकपुर स्टेशन पर रूकेगी.

इटारसी  से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 12.23/12.25 बजे एवं भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 01.03/01.05 बजे होगा. गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डा.अम्बेडकर नगर 06 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 11704 डॉ अम्बेडकर नगर-रीवा 07 अक्टूबर से बांदकपुर स्टेशन पर रूकेगी.

रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान 03.08/03.10 बजे एवं डॉ अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का बांदकपुर में आगमन/प्रस्थान प्रात: 07.02/07.04 बजे होगा. गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ अम्बेडकर नगर 06 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 11704 डॉ अम्बेडकर नगर-रीवा 07 अक्टूबर से पथरिया स्टेशन पर रूकेगी. रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का पथरिया में आगमन/प्रस्थान 03.53/03.55 बजे एवं डॉ  अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का पथरिया में आगमन/प्रस्थान प्रात: 06.14/06.16 बजे होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में ऐतिहासिक होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम: वीडी शर्मा

ब्रिक्स पार्लियामेंट बोर्ड की कांफ्रेंस में राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि दक्षिण अफ्रीका में शामिल हुई, जबलपुर आगमन 3 को

सीएम शिवराजसिंह ने कहा, फ्लाई ओवर जबलपुर की तस्वीर बदल देगा..!

जबलपुर पनागर विधानसभा: कांग्रेस नया चेहरा लाएगी सामने, जो देगा भाजपा प्रत्याशी को टक्कर..!

MP: भाजपा की 50 सीटों पर बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट, जबलपुर में भी जीती हुई सीटों में बदले जा सकते है प्रत्याशी..!