नई दिल्ली. राजस्थान विधानसभा चुनाव में तारीखों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.राजस्थान में मतदान की तारीख बदली गई है. अब यहां मतदान 25 नवंबर को होंगे. बताया गया है कि 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी के कारण बड़े स्तर पर शादियां थीं. इसके बाद तारीख को बदलने की मांग की जा रही थी.
चुनाव आयोग ने जारी किया आदेश
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बताया गया है कि मतदान की तारीख में बदलाव विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के आवेदन और अलग-अलग मीडिया प्लेटफार्म पर उस दिन बड़े पैमाने पर शादियों का मुद्दा उठाए जाने के बाद किया गया है. बताया गया था कि तारीख को लेकर बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती थी. साथ ही मतदान में ट्रांसपोर्ट सुविधा को लेकर भी बड़ा मुद्दा था. आयोग ने साथ में ये भी कहा है कि इससे मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी में भई कमी आ सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान में हर बार सरकार बदलने का है रिवाज, कांग्रेस नेता कर रहे इतिहास पलटने का दावा
राजस्थान में बीजेपी ने जारी की 41 प्रत्याशियों की लिस्ट, 7 सांसदों को दिया टिकट
राजस्थान में जातिगत सर्वे के आदेश जारी, चुनाव से पहले सीएम गहलोत का बड़ा निर्णय
राजस्थान: सीएम गहलोत की एक और बड़ी घोषणा, 8 बोर्ड के गठन को दी मंजूरी