रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में रवाना होने से पहले कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर को आएगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में एक और खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारी के घर चोरी हुई है. रकम भी अच्छी खासी है, लेकिन चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखा पा रहे हैं. कितने की चोरी हुई है, यह भी अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं.
सीएम बघेल ने भाजपा के शीर्ष नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा, बीजेपी कहती है कि वह कैडर आधारित पार्टी है. वे कैडर का सिर्फ दुरुपयोग करते हैं. अगर उन्होंने अपने कैडर की बात सुनी होती तो 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद उन्हें 15 सीटें नहीं मिलतीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री, सर्वेक्षण रिपोर्ट
CG: सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ फेसबुक पर लिखा अश्लील कमेंट
छत्तीसगढ़ : युवा संवाद में सीएम भूपेश बघेल, युवाओं के साथ किया भेंट-मुलाकात