पलपल संवाददाता, जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा दुर्गापूजा/दीवाली/छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए त्यौहार स्पेशल रेलगाडिय़ां चलाने का निर्णय लिया गया है. पमरे से गुजरने वाली ट्रेनों का विवरण नीचे दिया गया है.
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी वातानुकूलित साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (14 सेवाएं) गाड़ी संख्या 01043 स्पेशल ट्रेन दिनांक 19/10/2023 से 30/11/2023 (7 सेवाए) तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01044 स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.10.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी. तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
हॉल्ट: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, मिजऱ्ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर.
कोच कम्पोजिशन: एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलितए सात वातानुकूलित-2 टियर, 10 वातानुकूलित-3 टियर इकोनॉमी क्लास और 2 जेनरेटर कार कुल 20 एलएचबी कोच.
-एलटीटी-बनारस-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (14 सेवाएं) : गाड़ी संख्या 01053 एलटीटी-बनारस साप्ताहिक स्पेशल 16.10.2023 से 27.11.2023 (7 सेवाएं) तक प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01054 स्पेशल दिनांक 17.10.2023 से 28.11.2023 (7 सेवाएं) तक प्रत्येक मंगलवार को 20.30 बजे बनारस से रवाना होगी. अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
हॉल्ट: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी जंक्शन.
कोच कम्पोजिशन: एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, सात वातानुकूलित-2 टियर, 10 वातानुकूलित-3 टियर इकोनॉमी क्लास व 2 जेनरेटर कार कुल 20 एलएचबी कोच.
-पुणे-गोरखपुर-पुणे सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष (14 सेवाए) : गाड़ी संख्या 01431 स्पेशल दिनांक 20.10.2023 से 01.12.2023 (7 सेवाएं) तक प्रत्येक शुक्रवार को 16.15 बजे पुणे से रवाना होगी. अगले दिन 21.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01432 स्पेशल दिनांक 21.10.2023 से 02.12.2023 (7 सेवाएं) तक प्रत्येक शनिवार को 23.25 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 06ण्25 बजे पुणे पहुंचेगी.
हॉल्ट: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपालए, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद.
कोच कंपोजि़शन: एक वातानुकूलित-2 टियर, चार वातानुकूलित-3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें दो सामान कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं (कुल- 21 आईसीएफ कोच).
आरक्षण: ट्रेन संख्या 01053 के लिए बुकिंग 15.10.2023 को खुलेगी और ट्रेन संख्या 01043 एवं 01431 विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग दिनांक 16.10.2023 को सभी पीआरएस केंद्रों पर खुलेगी.
त्योहारी सीजन में बिहार की कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
त्योहारी सीजन में शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेनें, बुकिंग शुरू, इन राज्यों के बीच चलेगी
जबलपुर मंडल के जरुआ खेड़ा, गनेश गंज एवं लिधोरा खुर्द स्टेशनों पर इन ट्रेनों का हुआ ठहराव
श्रीधाम, नर्मदा, जनशताब्दी, इण्टरसिटी सहित 21 ट्रेनें 28 तक निरस्त, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का असर
Rail News: इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन नागपुर तक चलेगी, कैलाश विजयवर्गीय की मांग रेलमंत्री ने मानी