जबलपुर. यात्रियों की सुविधा हेतु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा दो जोड़ी एक्सप्रेस रेलगाडिय़ों का दिनाँक 08 अक्टूबर 2023 से 04 अप्रैल 2024 तक जबलपुर मंडल के जरुआ खेड़ा, गनेश गंज एवं लिधोरा खुर्द रेलवे स्टेशनों पर छ: माह के लिए प्रायोगिक ठहराव किया गया है.
1) गाडी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस जरुआ खेड़ा स्टेशन पर सुबह 04.08 बजे आकर 04.10 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 11272 भोपाल इटारसी एक्सप्रेस जरुआ खेड़ा स्टेशन पर रात 09.43 बजे आकर 09.45 बजे प्रस्थान करेगी.
गनेशगंज में ये रहेगी समय सारणी
2) गाडी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन गनेश गंज स्टेशन पर मध्य रात्रि 02.13 बजे आकर 02.15 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 11272 भोपाल इटारसी गनेश गंज स्टेशन पर रात 11.43 बजे आकर व 11.45 बजे प्रस्थान करेगी.
3) गाडी संख्या 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन का भोपाल से प्रारम्भ कर लिधोरा खुर्द स्टेशन पर दोपहर 03.12 बजे आगमन व 03.14 बजे प्रस्थान और बिलासपुर से प्रारम्भ कर लिधोरा खुर्द स्टेशन पर सुबह 09.43 बजे आगमन व 09.45 बजे प्रस्थान रहेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Railway: जबलपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग
एमपी के 24 जिलों से मानसून की विदाई, दो दिन में जबलपुर से भी होगा विदा..!
नागपुर-शहडोल-नागपुर व्हाया जबलपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा डेली नई ट्रेन शुरू, यह है टाइमिंग
विदाई ले रहा मानसून MP को भिगाएगा, जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग में पानी गिरने के आसार