जानते हैं अंक शास्त्र के हिसाब से क्या करें उपाय इस नवरात्रि

जानते हैं अंक शास्त्र के हिसाब से क्या करें उपाय इस नवरात्रि

प्रेषित समय :19:46:17 PM / Sun, Oct 15th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जिसका भी जन्मदिन 1,10,19,28
तारीख को होता उन्हें रोज पीले केले का भोग लगाना है और दुर्गा गायत्री का पाठ करना है.
जिसका भी जन्मदिन
 2,, 11,20 ,29 को होता है उसे दूध से बनी सफेद मिठाई का भोग लगाना है और चंद्रघंटा के मित्रों का जाप करना है
जिसका भी जन्मदिन 
3,12 ,21 ,30 को होता है मां दुर्गा को नारियल चढ़ाएं महागौरी के मित्रों का जाप करें. 
जिसका भी जन्मदिन 
4, 13 , 22  ,31 को होता है उसे पंचामृत अर्पित करना है और ब्रह्मचारिणी के मित्रों का जाप. 
जिसका भी जन्मदिन 
5 ,14, 23 को होता है उसे माता रानी को मीठे पान का भोग लगाना है और कात्यानी के मंत्र का जाप
जिसका भी जन्मदिन 
6, 15 ,24 को होता है उसे हलवे का भोग लगाना है और सिद्धि दात्री के मित्रों का जाप करना है. 
 जिसका भी जन्मदिन 716 25 को होता है उसे मालपुआ का भोग लगाना है और कुष्मांडा माता के मित्रों का जाप.
जिसका भी जन्मदिन 8 17 26 को होता है उसे गुड का भोग लगाना है और कालरात्रि माता के मित्रों का जाप करना है.
जिसका भी जन्मदिन 9 18 27 को होता है उसे माता रानी को घी का भोग लगाना है और शैलपुत्री माता के मित्रों का जाप करना है.
यह सभी उपाय पूरे नवरात्र 9 दिन करने हैं और ध्यान रहे की पूरी श्रद्धा और खुले दिमाग विश्वास के साथ करेंगे तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे . 

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली नहीं है तो क्या करें

यह भी जान लें, जन्म कुंडली में नीच का राहु क्या-क्या नाच नचाता है!

जन्मकुंडली से जाने अपने परिवार पर पितरों का श्राप या वरदान