MP: कांग्रेस प्रत्याशी के घर असम पुलिस ने दी दबिश, 65 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप

MP: कांग्रेस प्रत्याशी के घर असम पुलिस ने दी दबिश, 63 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप

प्रेषित समय :20:42:25 PM / Thu, Oct 19th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, टीकमगढ़. एमपी के टीकमगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यादवेन्द्रसिंह बुंदेला के घर आज सुबह असम पुलिस ने दबिश दे दी. पुलिस की टीम ने श्री बुंदेला के बेटे शाश्वत का फोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड जब्त कर बंद कमरे में करीब 4 घंटे तक पूछताछ की. जिसपर 63 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है.

पुलिस अधिकारियों की माने तो दिल्ली की दिल्ली की सबरवाल ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें यह आरोप लगाए गए थे कि इन लोगों ने नया काउंसिल फर्म बनाकर माल सप्लाई का टेंडर बुलाया. मेरी कंपनी को सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला. करीब 63 करोड़ रुपए का माल सप्लाई किया. बाद में पता चला कि माल असम सप्लाई हुआ है लेकिन इस मामले में अभी तक भुगतान नहीं मिला. इसके बाद कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई थी. मामला वर्ष 2022 का है और  असम में ऑटोनॉमस काउंसिल में कॉन्ट्रैक्ट देने के नाम पर 63 करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़ा है. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे समेत 5 आरोपी बनाए गए हैं. इस मामले में असम से आए सीआईडी इंस्पेक्टर उत्तम डोले ने कहना थ कि गुवाहाटी हाईकोर्ट ने 3 अक्टूबर को सर्च वारंट जारी किया था. 10 अक्टूबर को इस मामले में केस दर्ज किया. उस वक्त से ही जांच चल रही है. असम पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आज यहां दस्तावेज खंगाले. हालांकि घोटाले से जुड़ा कोई दस्तावेज टीम को नहीं मिला है. पुलिस जब्त दस्तावेज लेकर रवाना हो गई है.

कांग्रेस प्रत्याशी बोले, चुनाव आ रहे है इसलिए भाजपा यह सबकुछ करा रही-

इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी यादवेन्द्र सिंह बुंदेला ने कहा कि चुनाव आ रहे है, जिसके चलते भाजपा देशभर में कांग्रेस नेताओं पर कार्यवाही करवा रही है ताकि उनकी बदनामी हो सके. सुबह से असम पुलिस की टीम घर आई और पूरे घर में चेकिंग की लेकिन उन्हें कुछ मिला नहीं. उन्होंने जो भी कागजात और जानकारी मांगी हमने उपलब्ध कराई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ में तेज गर्मी, मंडला-सागर में बारिश

जबलपुर की महिला को एक लाख रुपए में टीकमगढ़ में बेचा, 6 आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान तक फैला है नेटवर्क

केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ओरछा में देंगे 4750 करोड़ की सड़कों की सौगात, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ को मिलेगा लाभ

टीकमगढ़ में मां सहित तीन बच्चों के शव कुएं में मिले, हत्या या आत्महत्या?, जांच में जुटी पुलिस

टीकमगढ़ के युवक से परेशान होकर जबलपुर की युवती ने की आत्महत्या..!