पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवाती तूफान मोचा का असर दिखाई पड़ेगा. ऐसे में प्रदेश के कुछ हिस्सो में स्पीड से आंधी चलेगी तो मामूली बारिश भी हो सकती है. जिसके चलते गर्मी के तेवर भी ठंडे पड़ सकते है. आज सिवनी, मंडला, सागर में बूंदाबांदी हुई है. वहीं जबलपुर, टीकमगढ़ व रतलाम में तेज गर्मी रही. जबलपुर में पारा 37.5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. नरसिंहपुर, नौगांव व गुना में पारा 40 डिग्री के पार रहा.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तूफान मोचा के कारण तेज बारिश या ओलावृष्टि तो नहीं होगी, लेकिन आंधी व बूंदाबांदी होने के आसार है. मोचा का असर अगले दो-दिन में तेज हो सकता है. जिसका असर मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों पर होगा. हालाकि एमपी में तेज बारिश के आसार तो नहीं है. लेकिन हल्की बूंदाबांदी व बादल जरुर हो सकते है. विशेषज्ञों की माने तो एमपी में 15 मई के बाद गर्म हवाएं चलेगी, जिसके चलते भिंड, मुरैना, नौगांव, खजुराहो, पन्ना सहित अन्य सथानों पर गर्मी तेज पड़ेगी. इसके अलवा ग्वालियर में भी गर्मी अपना असर दिखाएगी. वहीं जबलपुर, भोपाल, इंदौर व उज्जैन में गर्मी का असर अन्य जिलों की अपेक्षा कम ही रहेगा. प्रदेश के मंडला व सिवनी में बारिश हुई है, दोपहर के बाद बादल छाए रहे. इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व उज्जैन में भी मौसम सामान्य रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मणिपुर हिंसा में MP के 13 स्टूडेंट फंसे, एक छात्र जबलपुर का, कहा कैम्पस के आसपास चल रहे बम-गोलियां
Railway: अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद के जबलपुर होकर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
जबलपुर : पुलिस के सामने CM शिवराज का पोस्टर, कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल के तोडफ़ोड़ का विरोध
दमोह से जबलपुर आ रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, 10 घायल, दो की हालत अत्यंत गंभीर
Leave a Reply