#VasundharaRaje ताकतवर बन कर उभरी! मोदी टीम ने इसलिए वसुंधरा राजे के समक्ष सियासी हथियार डाल दिए?

#VasundharaRaje ताकतवर बन कर उभरी! मोदी टीम ने इसलिए वसुंधरा राजे के समक्ष सियासी हथियार डाल दिए?

प्रेषित समय :23:05:48 PM / Sat, Oct 21st, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

प्रदीप द्विवेदी. बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची शनिवार को जारी की, इस लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित 83 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, खास बात यह है कि- इस बार वसुंधरा राजे ताकतवर बन कर उभरी हैं, खबरों पर भरोसा करें तो उनके दो दर्जन से ज्यादा समर्थकों को टिकट दिए गए हैं?

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को 83 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है, तो इससे पहले भाजपा ने 41 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे, मतलब.... कुल 200 में से 124 सीटों पर बीजेपी अब तक प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.

शनिवार को जारी हुई सूची में वसुंधरा समर्थक दो दर्जन नेताओं को टिकट मिला है, यही नहीं, पूर्व उप राष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है, जो वर्तमान में विधाधर नगर से विधायक हैं, लेकिन इस बार उनकी सीट सांसद दीया कुमारी को दे दी गई थी.

अब तक वसुंधरा राजे को नजरअंदाज किया जाता रहा था, लेकिन अचानक उनका महत्व बढ़ने के कई कारण हैं....

एक- यदि वसुंधरा राजे समर्थकों को पर्याप्त टिकट नहीं दिए जाते, तो यह आशंका थी कि वसुंधरा राजे चुनाव लड़ने से इंकार कर देतीं और ऐसी स्थिति में बीजेपी के लिए पांचों राज्य सवालिया निशान बन जाते.

दो- राजस्थान बीजेपी में वसुंधरा राजे सबसे ताकतवर नेता हैं, यदि उन्हें नजरअंदाज किया जाता तो बीजेपी के लिए राजस्थान की सत्ता का सपना तो ढेर हो ही जाता, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए खतरे की घंटी बज जाती.

तीन- ऐसी स्थिति में पीएम फेस 2024 के लिए वसुंधरा राजे, नितिन गडकरी का नाम आगे बढ़ा सकती थी.

चार- इस बार राजस्थान के प्रभारी पीएम मोदी हैं, जिनके नाम पर वोट जुटाना बहुत मुश्किल है, कांग्रेस-बीजेपी में कड़ी टक्कर है, उधर, सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट साथ आ गए हैं, अर्थात.... बीजेपी में गुटबाजी होती है, तो सत्ता बहुत दूर हो जाएगी.

देखना दिलचस्प होगा कि- वसुंधरा राजे को वास्तव में महत्व दिया गया है या केवल मजबूरी में ऐसा किया गया है और नतीजे आने के बाद सियासी खेला हो जाता है?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

JABALPUR: राजस्थान में पकड़ा गया ऑन लाइन ठगी का मास्टर मांइड, जीआरपी की कार्रवाई

राजस्थान के डूंगरपुर में भीषण हादसा, ट्रक-क्रूजर की टक्कर में 7 की मौत, करीब 12 घायल

राजस्थान BJP में भगदड़, कांग्रेस की लिस्ट से पहले भाजपा के 400 नेताओं ने दिया इस्तीफा

चुनाव आयोग ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख बदली, यह है कारण

राजस्थान में 7 सांसदों को विधायकी का टिकट, राजे के करीबियों का कटा पत्ता