पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में रेल पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के आरोपी राजस्थान में तलाश कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 हजार रुपए नगद बरामद किए है. ठगी के मास्टर माइंड ने मोबाइल ट्रांजेक्शन के जरिए 52 हजार रुपए की ठगी की थी. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने और किन किन लोगों को अपना शिकार बनाया है.
इस संबंध में जीआरपी थानाप्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि व्याससिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि रेलवे स्टेशन में परिचित के नाम से कॉल आया, उन्होने 52 हजार रुपए की मांग करते हुए कहा कि दस मिनट में लौटा देगें. व्याससिंह ने मोबाइल फोन से 52 हजार रुपए भेज दिए. इसके बाद वे इंतजार करते रहे लेकिन रुपए वापस नहीं आए. उन्होने परिचित को कॉल किया गया तो सामने से जबाव आया कि उन्होने कोई कॉल नहीं किया है, न ही रुपयों की मांग की है. इतना सुनते ही व्याससिंह घबरा गए, उन्होने तत्काल जीआरपी थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने मामले में जांच की तो राजस्थान में रहने वाले मुशैद खान 32 वर्ष का नाम सामने आया. पुलिस की एक टीम ने राजस्थान पहुंचकर मुशैद खान को घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 30 हजार रुपए बरामद कर पूछताछ शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का तीसरा रैक एलएचबी रैक में परिवर्तित
MP के 29 जिलों में दो दिन में बारिश के आसार, जबलपुर में बदली छाएगी..!
जबलपुर में पकड़ा गया इंदौर का सराफा कारोबारी, 5 किलो 274 ग्राम सोने के जेवर बरामद..!