#MizoramElection2023 पीएम नरेंद्र मोदी देश के पहले 'एंटी स्टार प्रचारक' बने?

#MizoramElection2023 पीएम नरेंद्र मोदी देश के पहले

प्रेषित समय :23:25:55 PM / Tue, Oct 24th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

* प्रदीप द्विवेदी
पीएम नरेंद्र मोदी देश के पहले 'एंटी स्टार प्रचारक' बने!
मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथंगा का कहना है कि- चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे?
उल्लेखनीय है कि- मिजोरम विधानसभा चुनाव में एनडीए पार्टनर एमएनएफ.... मिज़ो नेशनल फ्रंट ने बीजेपी को तगड़ा सियासी झटका दिया है, जोरमथंगा का कहना है कि- मणिपुर हिंसा में मैतेई समुदाय के लोगों ने चर्च पर हमला किया, यदि पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया तो चुनाव में एमएनएफ को नुकसान होगा.
याद रहे, अगस्त 2023 में जब विपक्ष संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, तब भी मिजो नेशनल फ्रंट ने बीजेपी का साथ नहीं दिया था, अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया था.
गौरतलब है कि.... मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 नवंबर 2023 को मतदान होगा और 3 दिसंबर 2023 को नतीजे आएंगे.
वैसे तो यहां मिजो नेशनल फ्रंट और कांग्रेस के बीच ही टक्कर है, लेकिन बीजेपी भी कोशिश कर रही है, बीजेपी ने मिजोरम में 12 उम्मीदवार उतारे हैं. मिजोरम की 87 प्रतिशत आबादी क्रिश्चियन है, जबकि हिंदू केवल 2.75 प्रतिशत हैं. बड़ी आबादी के समर्थन के कारण ही 2018 में एमएनएफ को 26 सीटें और 37.7 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि 29 प्रतिशत वोट लेकर भी कांग्रेस ने 24 सीटें गंवा दी थी, कांग्रेस को केवल 5 सीटें मिली थी, जबकि बीजेपी को महज एक सीट मिली थी.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यदि 5 प्रतिशत वोट भी बदल गए तो सत्ता पलट जाएगी और यही वजह है कि मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथंगा कह रहे हैं कि- चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे! 
Deepak Sharma @DeepakSEditor
बहुत बड़ी बात कह दी मिजोरम के मुख्यमंत्री ने!
उन्होने कहा कि- 30 अक्टूबर को वो प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे, मतलब.... वो मोदी से मिलना नहीं चाहते हैं.
मुख्यमंत्री जोरामथांगा का कहना है कि- मणिपुर में सैकड़ों चर्च जलाये गये और पीएम चुप रहे, लिहाजा मोदी के साथ मंच साझा करने से मिजोरम की जनता उनसे नाराज हो जायेगी.
चौंकानेवाली बात ये है कि- मुख्यमंत्री जोरामथांगा भाजपा के सहयोगी हैं, उनके इस बयान से भाजपा को बड़ा झटका लगा है!
Pradeep Laxminarayan Dwivedi @Pradeep80032145
थोड़ा इंतजार करो, यही बात 2024 के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार भी कहेंगे?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शिवसेना, भाजपा और एनसीपी की अंदरूनी लड़ाई से हो सकता है मोदी को नुकसान

#VasundharaRaje ताकतवर बन कर उभरी! मोदी टीम ने इसलिए वसुंधरा राजे के समक्ष सियासी हथियार डाल दिए?

MP: पीएम मोदी ने कहा आपके सपने और संकल्प दोनों बड़े होने चाहिए, आपका सपना ही मेरा संकल्प है

#Elections2023 राजनाथ- एक व्यक्ति को लंबे समय तक बनाए रखने की परिपाटी नहीं रही है! मोदी को सब माफ है?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की पहली रैपिड रेल को दिखाई हरी झंडी, बच्चों संग किया सफर