पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के अंदर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला को उस वक्त घेर लिया, जब वे पत्रकारों से चर्चा कर लौट रहे थे. छतरपुर के बिजावर से आए कार्यकर्ताओं ने घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी. करीब आधे घंटे तक कार्यकर्ताओं के बीच फंसे रहने के बाद उन्हें गाड़ी बदलकर जाना पड़ा.
बताया जाता है कि बिजावर से कांग्रेस ने रेत कारोबारी चरण सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है. जिसपर भुवन विक्रम सिंह के समर्थक यादव को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. आज सभी समर्थकों ने भोपाल प्रदेश कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन शुरु कर दिया, इस बीच श्री सुरजेवाला बाहर आए और कार में बैठकर जाने लगे तभी कार्यकर्ताओं ने घेरकर नारेबाजी शुरु कर दी.
कार्यकर्ताओं द्वारा की गई घेराबंदी में श्री सुरजेवाला करीब आधा घंटे तक फंसे रहे, कार्यकर्ताओं को अन्य नेताओं ने समझाइश देने की हर संभव कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे. किसी तरह श्री सुरजेवाला को दूसरी कार में बैठकर जाना पड़ा. इससे पहले रणदीपसिंह सुरजेवाला ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 5 सवाल पूछे. बिजली बिल का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज यानी धोखाराज. सुरजेवाला ने 5 पॉइंट्स में सरकार पर धोखेबाजी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अगस्त में शिवराज सिंह चौहान ने नौगांव में घोषणा करते हुए कहा था कि जिनके 1 किलोवॉट तक के बिजली कनेक्शन हैं उनके बिजली बिल छोड़ता हूं. समीक्षा करने के बाद बढ़े हुए बिजली बिल मैं भरूंगा. यानी शिवराज सरकार भरेगी. सुरजेवाला ने कहा कि मध्यप्रदेश के एक करोड़ लोगों से बेईमानी व धोखेबाजी की कहानी यहीं से शुरू हो गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस एक-एक ट्रिप के लिए निरस्त
भोपाल : एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में सवार थे 6 जवान, सभी सुरक्षित
MP: पीएम मोदी के कार्यक्रम में भोपाल जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस, ट्रक से टकराई, 39 घायल
भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ मेें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मोदी का मिजाज और मेहनत अलग है