नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला जा रहा. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट 50 ओवर में 229 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से लडख़ड़ाया रोहित शर्मा 101 गेंद पर उन्होंने 87 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेली.
वहीं भारत की ओर से जवाबी गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के दो प्रमुख बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करके मैच को रोमांचक बना दिया है. जसप्रीत बुमराह ने डेविड मलान व जो रूट के विकेट लिये. समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 7 ओवर्स में 2 विकेट खोकर 33 रन बना लिये थे.
इससे पहले, रोहित और शुभमन ने पारी की शुरुआत की थी. रोहित ने तीसरे ओवर में 2 छक्के और एक चौका मारा था. विराट कोहली भी आउट हो गए हैं. उन्होंने 9 गेंद का सामना किया लेकिन खाता तक नहीं खोल पाए. श्रेयस अय्यर भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा फिफ्टी ठोक क्रीज पर जमे हुए हैं. केएल राहुल उनका साथ दे रहे हैं.
भारत की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11- जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, मार्क वुड, आदिल रशीद.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वर्ल्ड कप 2023 : दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट हराया
मैक्सवेल ने ICC वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक जड़ा, ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को दिया 400 रनों का टारगेट
ICC WORLD CUP- श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में खोला खाता
वर्ल्ड कप 2023: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हराया
वर्ल्ड कप-2023: नीदरलैंड की टीम ने किया उलटफेर, साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराया