नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक की मदद से नीदरलैंड को 400 रन का लक्ष्य दिया है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने नीदरलैंड 93 गेंद पर 11 चौके और तीन सिक्स की मदद से 104 रनों की पारी खेली. उनके अलावा ने ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 40 गेंद पर शतक ठोक दिया. यह वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक था. मैक्सवेल ने 44 गेंद पर 8 सिक्स और 9 चौके की मदद से 106 रन बनाए.
इन दोनों के अलावा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 68 गेंद पर एक सिक्स और 7 चौके की मदद से 71, मार्नस लाबुशेन ने 47 गेंद पर 7 चौके और 2 सिक्स की मदद से 62 रन बनाए. नीदरलैंड के लिए लोगन वान बीक ने 10 ओवर में 74 रन देते हुए चार विकेट झटके. उनके अलावा बास डी लीडे ने दो और आर्यन दत्त ने एक विकेट लिया.
नीदरलैंड ने दो विकेट गंवाए
वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी नीदरलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही, उसने 6 ओवर्स में ही 2 विकेट खोकर 37 रन बनाये थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वर्ल्ड कप 2023: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हराया
World Cup 2023: वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
ICC वर्ल्ड कप कवर कर रही पाकिस्तान की इस खूबसूरत एंकर को भारत से भगाया, यह है कारण
क्रिकेट वर्ल्ड कप का शंखनाद आज: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में होगी टक्कर