ICC WORLD CUP- श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में खोला खाता

ICC WORLD CUP- श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में खोला खाता

प्रेषित समय :20:40:22 PM / Sat, Oct 21st, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

लखनऊ. श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 19वां मुकाबला शनिवार 21 अक्टूबर को खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने अपना खाता खोला और डच टीम को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. शुरुआती तीन मुकाबलों में हारने के बाद अब इस टीम ने पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला है. अगर नीदरलैंड की बात करें तो चौथे मैच में उनकी यह तीसरी हार है. हालांकि, पिछले मैच में इस टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था लेकिन यहां टीम हार गई.

नीदरलैंड के लोअर ऑर्डर की अच्छी बल्लेबाजी

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए नीदरलैंड ने 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 262 रन बनाए थे. 91 रन पर टीम के 6 विकेट गिर गए थे. इसके बाद नंबर 7 और 8 के बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप इतिहास की रिकॉर्ड पार्टनरशिप 8वें विकेट के लिए की. साइब्रैंड एंजेलब्रेक्ट ने 70 और लोगन वान बीक ने 59 रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं. श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशंका और कसुन रजिता ने 4-4 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की. वहीं महीश तीक्षाना ने 10 ओवर में सिर्फ 44 रन देकर 1 विकेट लिया.

सदीरा और निसंका ने श्रीलंका को जीत तक पहुंचाया

जवाब में श्रीलंका की टीम की शुरुआत लडख़ड़ा गई थी. 52 के स्कोर पर कुसल परेरा और कुसल मेंडिस के रूप में दो बड़े विकेट गिर चुके थे. हालांकि, पथुम निसंका टिके रहे और उन्होंने 54 रनों की पारी खेली. इसके बाद सदीरा समराविक्रमा ने पारी को संभाला और नाबाद 91 रन बनाए. सदीरा का चरित असालंका ने साथ दिया और 44 रनों की पारी खेली. अंत में धनंजय डी सिल्वा ने 30 रन बनाकर टीम की जीत को सुनिश्चित किया. श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 263 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.

श्रीलंका को इससे पहले साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी. इस जीत के साथ श्रीलंका की टीम को पहले 2 अंक मिल गए हैं. वहीं पॉइंट्स टेबल में भी अब यह टीम 10वें स्थान से 9वें स्थान पर आ गई है. तो अफगानिस्तान को अब 10वें स्थान पर खिसकना पड़ा है. नीदरलैंड की टीम इस लिस्ट में 8वें स्थान पर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वर्ल्ड कप-2023: नीदरलैंड की टीम ने किया उलटफेर, साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराया

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

भारत का पाकिस्तान पर जीत का सिलसिला जारी, वर्ल्ड कप में 8वीं बार दी पटकनी, 31 ओवर में टारगेट किया पूरा..!

ICC वर्ल्ड कप कवर कर रही पाकिस्तान की इस खूबसूरत एंकर को भारत से भगाया, यह है कारण

क्रिकेट वर्ल्ड कप का शंखनाद आज: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में होगी टक्कर