महाराष्ट्र : उद्धव शिवसेना ने लिखी राष्ट्रपति को चिट्ठी, मराठा आरक्षण पर संसद में विशेष सत्र की मांग

महाराष्ट्र : उद्धव शिवसेना ने लिखी राष्ट्रपति को चिट्ठी, मराठा आरक्षण पर संसद में विशेष सत्र की मांग

प्रेषित समय :14:56:15 PM / Wed, Nov 1st, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

मुंबई. महाराष्ट्र में जारी मराठा आंदोलन के बीच शिवसेना (यूबीटी) सांसद विनायक राउत ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करने के लिए समय मांगा है। इसी के साथ उन्होंने राज्य सभा में मराठा और धनगर समुदाय को आरक्षण देने के लिए एक विशेष सत्र बुलाने का भी अनुरोध किया है.

राष्ट्रपति मुर्मू को 31 अक्तूबर को भेजी गई चि_ी में उन्होंने लिखा कि शिवसेना (यूबीटी)के राज्यसभा सदस्य संजय राउत के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नवंबर पांच या छह को राष्ट्रपति से मिलना चाहती है। मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी संसद में मराठा आरक्षण पर चर्चा के लिए संसद में एक विशेष सत्र बुलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र को इस मुद्दे का हल निकालना होगा.

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सभी केंद्रीय मंत्रियों से कैबिनेट बैठक में मराठा आरक्षण मुद्दे पर चर्चा करने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि मांग पूरी न होने पर केंद्रीय मंत्रियों को इस्तीफा दे देना चाहिए.

महाराष्ट्र में मराठा समुदाय सरकारी नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं। वहीं धनगर एसटी श्रेणी के तहत आरक्षण मां रही है। पिछले कुछ दिनों में मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर राज्य के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कई नेताओं के आवास के पास तोडफ़ोड़  भी की गई। मराठा आरक्षण को लेकर कार्यकर्ता मनोज जरांगे 25 अक्तूबर से भूख हड़ताल पर हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र केबिनेट का निर्णय: मराठों को कुनबी जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया होगी शुरू

#SupremeCourt विधायकों की अयोग्यता- महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर शिवसेना पर 31 दिसंबर 2023 तक फैसला करें!

महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन, शिंदे और अजित पवार से BJP नहीं खुश

महाराष्ट्र : मोदी सरकार के मंत्री के बेटे ने राजनीति छोडऩे का किया ऐलान, लिखी भावुक पोस्ट

महाराष्ट्र में नहीं थम रहा मराठा आरक्षण के लिए जान देने का सिलसिला, 3 युवाओं ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र: समृद्धि हाईवे पर फिर बड़ा हादसा, बस और कंटेनर की टक्कर में 12 लोगों की मौत

महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: जरांगे ने सीएम शिंदे को दी धमकी, कहा अब या तो मेरी अर्थी उठेगी या फिर जश्न होगा