मुंबई. मराठा आरक्षण आंदोलन के कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि ओबीसी नेता झूठे अपराध दर्ज कराकर मराठाओं को निशाना बना रहे हैं. साथ ही उन्होंने मराठा नेताओं को समुदाय के युवाओं के साथ खड़े होने की बात कही. बता दें, जरांगे सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय के लिए ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं.
बता दें, महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने एक दिन पहले ही कहा था कि मराठा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत आरक्षण देने के गलत प्रयासों का विरोध किया जाएगा और हिंसा तथा दबाव की रणनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भुजबल एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके और संदीप क्षीरसागर के घरों में गए, जिन्हें पिछले सप्ताह बीड में आरक्षण आंदोलन के हिंसक होने के दौरान निशाना बनाया गया था.
जरांगे का पलटवार
इस पर जरांगे ने मंगलवार को दावा किया कि मंत्री का बीड दौरा मराठाओं को निशाना बनाने के लिए था. उन्होंने कहा, शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे मराठाओं के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं. राज्य में मराठा नेताओं को इस पर ध्यान देना चाहिए और युवाओं के साथ खड़ा होना चाहिए. अगर आप आज उनके साथ खड़े नहीं हुए तो वे कल आपको माफ नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा, मराठा समुदाय का हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है. समुदाय के साथ खड़े होने का यह सही समय है. हमें गांवों में प्रवेश करने से न रोकें.
होटल मालिक के परिचित लोगों ने तोडफ़ोड़ की
भुजबल ने इससे पहले कहा था कि बीड में एक होटल में दो पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में एक घंटे तक तोडफ़ोड़ की गई और वरिष्ठ नेता जयदत्त क्षीरसागर के आवास को जला दिया गया. हालांकि, उन्होंने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा था. वहीं, इन दावों को खारिज करते हुए जरांगे ने कहा कि होटल मालिक के परिचित लोगों ने तोडफ़ोड़ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने कहा, मराठा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं और यह हमारे आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है. मुझे यह भी पता चला है कि मंत्री भुजबल ने बीड में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की, उन्हें नामों की एक सूची दी और उनसे मराठाओं को निशाना बनाने और उन्हें गिरफ्तार करने को कहा.
जरांगे ने आगे दावा किया कि ओबीसी नेता मराठाओं को फंसाने और साजिश के माध्यम से उन्हें परेशान करने के लिए अपने पदों का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि समुदाय को दबाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों को इन नेताओं से बात करनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई हिंसा नहीं हो, अन्यथा मराठा समुदाय को आंदोलन के अगले चरण पर फैसला करना होगा.
वर्तमान में उपलब्ध आरक्षण में छेड़छाड़ नहीं करेंगे- देसाई
महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल के बयान पर राज्य के मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि कोई भी ऐसा नहीं करने जा रहा है. सरकार के सामने ऐसा कोई मुद्दा नहीं है. मराठा आरक्षण के लिए कैबिनेट द्वारा किए गए फैसले में यह तय किया गया था कि हम जातियों के लिए वर्तमान में उपलब्ध आरक्षण में छेड़छाड़ नहीं करेंगे. सरकार आरक्षण के उस हिस्से को मराठा समुदाय के साथ साझा नहीं करेगी. छगन भुजबल इस तरह के बयान देकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र - फार्मा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, छह लोगों की मौत, पांच लापता
महाराष्ट्र : उद्धव शिवसेना ने लिखी राष्ट्रपति को चिट्ठी, मराठा आरक्षण पर संसद में विशेष सत्र की मांग
महाराष्ट्र केबिनेट का निर्णय: मराठों को कुनबी जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया होगी शुरू
महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन, शिंदे और अजित पवार से BJP नहीं खुश
महाराष्ट्र : मोदी सरकार के मंत्री के बेटे ने राजनीति छोडऩे का किया ऐलान, लिखी भावुक पोस्ट