बिहार : जवान बेटे की मौत से दुखी मां ने चिता पर छलांग लगा दी, गंभीर रूप से झुलसी

बिहार : जवान बेटे की मौत से दुखी मां ने चिता पर छलांग लगा दी, गंभीर रूप से झुलसी

प्रेषित समय :13:42:29 PM / Wed, Nov 8th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में एक मां अपने पुत्र का वियोग नहीं सहन कर सकी और उसकी जलती चिता में छलांग लगा दी. हालांकि ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गई.

मामला सुखासन पंचायत स्थित शिवदयालपुर का है. यहां सोमवार की रात सिकेन्द्र यादव के पुत्र करण ने किसी कारणवश गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार को सुबह इस घटना से कोहराम मच गया. दोपहर बाद शव का दाह संस्कार कर सभी लोग वापस लौट आए. अभी शव पूरी तरह जल भी नहीं पाया था कि करण की मां किसी तरह घर से निकलकर श्मशान घाट पहुंच गई. इस बीच, हालांकि गांव के कुछ लोगों ने उसे देख लिया और वे भी उसके पीछे चल दिए.

महिला ने घाट पर अपने बेटे की जलती चिता को देखा और चिता में ही छलांग लगा दी. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे काफी मशक्कत से चिता से खींच कर निकाला. इसके बाद आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल गए, जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि महिला 60 प्रतिशत से अधिक जल गई है, स्थिति गंभीर है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: पत्नी से विवाद से गुस्साया शख्स बना हैवान, 7 वर्षीय बेटी का सिर धड़ से किया अलग

बिहार के CM नीतीश कुमार बोले, बिखरने लगा इंडिया गठबंधन, नहीं हो रहा कोई काम, कांग्रेस को फुरसत नही है

बिहार : छपरा में सरयू नदी में नाव पलटी, 18 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन में 3 के शव मिले

बिहार : चलती ट्रेन में छेडख़ानी और छीनाझपटी, आरोपी को यात्रियों ने पकड़ा, जमकर पीटा

बिहार : रामनवमी पर गोपालगंज में पूजा पंडाल में मची भगदड़, 3 लोगों की मौत, कई गंभीर

बिहार के शिक्षा विभाग का सख्त निर्णय, अनुपस्थित रहने पर सरकारी स्कूलों के 20 लाख बच्चों का पंजीकरण रद्द