JABALPUR: दयोदय एक्सप्रेस 23 से 27 दिसम्बर तक कोटा स्टेशन तक जाएगी, वहीं से होगी शुरुआत

JABALPUR: दयोदय एक्सप्रेस 23 से 27 दिसम्बर तक कोटा स्टेशन तक जाएगी, वहीं से होगी शुरुआत

प्रेषित समय :19:44:45 PM / Thu, Nov 9th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खण्ड पर फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य व फुलेरा यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किये जाने के चलते पमरे से प्रारंभ/टर्मिनेट तथा गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त/आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 23 से 27 दिसंबर 2023 तक कोटा स्टेशन से ऑरजिनेट/टर्मिनेट होगी.

निरस्त होने वाली रेलगाडिय़ा-

01-गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27/12/2023 को तथा गाड़ी संख्या 19712 भोपाल.जयपुर एक्सप्रेस 28/12/2023 को एक.एक ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
02-गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 12/12/2023 से  27/12/2023 तक 16 ट्रिप तथा गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 13/12/2023 से 28/12/2023 तक 16 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

आंशिक निरस्त होने वाली रेलगाडिय़ां-

गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 23.12.2023 से 26.12.2023 तक 4 ट्रिप जबलपुर-कोटा के मध्य चलेगी तथा कोटा-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 24.12.2023 से 27.12.2023 तक 4 ट्रिप कोटा-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-कोटा  के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: अब कर्मियों के आश्रितों के लिए मुफ्त यात्रा पास पाना आसान, रेलवे ने यह आदेश जारी किया

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, हाईवे से रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, 2 महिलाओं समेत 4 की मौत, 27 घायल

हरियाणा के गुरुग्राम में पत्नी ने रेलवे पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या की, यह है कारण

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर की जनरल मैनेजर शोभना बंदोपाध्याय होंगी, अन्य जोनों में भी जीएम की हुई पदस्थापना

यूपी के मेरठ में रेलवे क्रासिंग पर वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आई महिला की दो बेटियों के साथ मौत