असम : सरकार 40 हजार संविदा शिक्षकों को करेगी नियमित (फ्रंट हेडलाइन, दिल्ली हेडलाइन)

असम : सरकार 40 हजार संविदा शिक्षकों को करेगी नियमित (फ्रंट हेडलाइन, दिल्ली हेडलाइन)

प्रेषित समय :15:07:18 PM / Tue, Nov 14th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

गुवाहाटी. असम सरकार ने राज्य भर के सरकारी स्कूलों में अनुबंध के आधार पर कार्यरत लगभग 40 हजार शिक्षकों को नियमित करने का फैसला किया है.

राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने कहा, 25,000 से अधिक टीईटी योग्य शिक्षक हैं ,जो राज्य भर के प्राथमिक विद्यालयों में अनुबंध के आधार पर काम कर रहे हैं, इसके अलावा 9,500 संविदा शिक्षक भी प्राथमिक विद्यालयों में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा, 4,500 शिक्षक हैं जो कक्षा 9 और 10 में पढऩे वाले छात्रों की कक्षाएं लेते हैं. हमने उन सभी को नियमित करने का फैसला किया है.

इस वर्ष अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लगभग 40 हजार शिक्षकों की नौकरियों को नियमित करने की राज्य सरकार की योजना की घोषणा की थी. पेगु ने संवाददाताओं से कहा, हमने पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अगले साल मार्च का लक्ष्य रखा है. उन्होंने यह भी कहा कि संविदा शिक्षकों की पूर्व सेवा अवधि की गणना नहीं की जाएगी. जो लोग नियमित पदों पर कार्यभार ग्रहण करेंगे, उन्हें नई नियुक्ति प्राप्त हुआ माना जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ पहुंचे असम के सीएम बिस्वा ने कहा, कांग्रेसी बाबर के अनुयायी है, सनातन धर्म को नुकसान पहुंचा रहे

MP: कांग्रेस प्रत्याशी के घर असम पुलिस ने दी दबिश, 63 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप

Earthquake: पश्चिम बंगाल से असम तक कांपी धरती, मेघालय में रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता