पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर की आठ विधानसभा में सुबह से शुरु हुआ शांतिपूर्ण रहा, लेकिन दोपहर होते होते कुछ जगह में विवाद की स्थिति देखने को मिली है. पश्चिम विधानसभा के दशमेश द्वार गुरुद्वारा में उस वक्त विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. जब भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह बूथ के अंदर पहुंच गए. जिसपर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति की और उन्हे रोका. दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई है.
भाजपा प्रत्याशी का कहना था कि प्रत्याशी बूथ के अंदर जा सकता है लेकिन कांग्रेस नेता अपनी बात पर अड़े रहे, उनका कहना था कि इस तरह से मतदान प्रभावित होगा. दोनों ही पक्षों के बीच काफी देर तक विवाद की स्थिति बनी रही, हालांकि भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह कुछ देर बाद अपने समर्थकों के साथ वहां से चले गए. इसके अलावा पूर्व विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मतदान केन्द्रों के बाहर प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं के बीच भी विवाद की स्थिति निर्मित हुई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह के बूथ के अंदर जाने पर विवाद, कांग्रेस नेताओं से हुई बहस
MP Election : जबलपुर की 8 विधानसभा में सुबह 11:00 बजे तक 25.94 प्रतिशत हुआ मतदान