जबलपुर में शाम 5 बजे तक 66.24 प्रतिशत मतदान, सिहोरा में सर्वाधिक 75.80, केंट में सबसे कम 52.20 प्रतिशत

जबलपुर में शाम 5 बजे तक 66.24 प्रतिशत मतदान, सिहोरा में सर्वाधिक 75.80, केंट में सबसे कम 52.20 प्रतिशत

प्रेषित समय :17:55:12 PM / Fri, Nov 17th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर की आठ विधानसभा सीटों पर अच्छा खासा मतदान हो रहा है. शाम 5 बजे तक 66.24 प्रतिशत मतदान हो चुका है. अभी मतदान में करीब एक घंटे का समय है, जिसे देखते हुए यह माना जा रहा है कि जबलपुर में करीब 70 से 75 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है.
 पाटन विधानसभा-71.20 प्रतिशत
 बरगी विधानसभा- 72.46 प्रतिशत
 जबलपुर पूर्व-53.65 प्रतिशत
 जबलपुर उत्तर-68.40 प्रतिशत
 जबलपुर केंट-52.20 प्रतिशत
 जबलपुर पश्चिम-60.40 प्रतिशत
 पनागर-72.46 प्रतिशत
Óसिहोरा-75.80 प्रतिशत

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: सीएसएमटी-दानापुर-सीएसएमटी एवं पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य जबलपुर से होकर दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेनें

जबलपुर में 3 बजे तक 58.09 प्रतिशत मतदान

जबलपुर: भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह के बूथ के अंदर जाने पर विवाद, कांग्रेस नेताओं से हुई बहस

MP: बैतूल में मतदान कर्मी की मौत, उज्जैन में आया अस्थमा अटैक, जबलपुर में भी एक कर्मचारी की तबियत बिगड़ी

MP Election : जबलपुर की 8 विधानसभा में सुबह 11:00 बजे तक 25.94 प्रतिशत हुआ मतदान

जबलपुर में अब तक 40 प्रतिशत मतदान, सबसे कम पूर्व विधानसभा में 33 प्रतिशत, सबसे ज्यादा सिहोरा 47.83 प्रतिशत

Rail News: पमरे के बुदनी-बरखेड़ा के बीच 13 दिन होगा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, जबलपुर जनशताब्दी सहित 35 ट्रेन रहेंगी प्रभावित