पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर की आठ विधानसभा सीटों पर अच्छा खासा मतदान हो रहा है. शाम 5 बजे तक 66.24 प्रतिशत मतदान हो चुका है. अभी मतदान में करीब एक घंटे का समय है, जिसे देखते हुए यह माना जा रहा है कि जबलपुर में करीब 70 से 75 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है.
पाटन विधानसभा-71.20 प्रतिशत
बरगी विधानसभा- 72.46 प्रतिशत
जबलपुर पूर्व-53.65 प्रतिशत
जबलपुर उत्तर-68.40 प्रतिशत
जबलपुर केंट-52.20 प्रतिशत
जबलपुर पश्चिम-60.40 प्रतिशत
पनागर-72.46 प्रतिशत
Óसिहोरा-75.80 प्रतिशत
जबलपुर में 3 बजे तक 58.09 प्रतिशत मतदान
जबलपुर: भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह के बूथ के अंदर जाने पर विवाद, कांग्रेस नेताओं से हुई बहस
MP Election : जबलपुर की 8 विधानसभा में सुबह 11:00 बजे तक 25.94 प्रतिशत हुआ मतदान