जबलपुर. रेलवे ने छठ पर्व में अतिरिक्त यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.
1- सीएसएमटी-दानापुर-सीएसएमटी (04 सेवाएं)- गाड़ी संख्या 01107 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 एवं 25 नवम्बर 2023 (शनिवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11.05 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन (रविवार को) 14.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01108 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 एवं 26 नवम्बर 2023 (रविवार) को दानापुर स्टेशन से 16:30 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन 23:15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे. यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
2- पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन (04 सेवाएं)- गाड़ी संख्या 01449 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 एवं 25 नवम्बर 2023 (शनिवार) को पुणे स्टेशन से 06.35 बजे प्रस्थान कर,और अगले दिन (रविवार को) 11.40 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01450 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 एवं 26 नवम्बर 2023 (रविवार) को दानापुर स्टेशन से 13.30 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन 19.40 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी. इस गाड़ी में 10 सामान्य श्रेणी, 04 द्वितीय कुर्सीयान एवं 02 एसएलआर सहित कुल 16 कोच रहेंगे. यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Jabalpur: रेलवे में उत्कृष्ट कार्य के लिए वाणिज्य विभाग ने कर्मचारियों को बांटे प्रशस्ति पत्र
झारखंड : चतरा में रेलवे की कंस्ट्रक्शन साइट पर अंधाधुंध फायरिंग, इस गैंगस्टर गिरोह ने ली जिम्मेदारी
Rail News: अब कर्मियों के आश्रितों के लिए मुफ्त यात्रा पास पाना आसान, रेलवे ने यह आदेश जारी किया
राजस्थान में दर्दनाक हादसा, हाईवे से रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, 2 महिलाओं समेत 4 की मौत, 27 घायल
हरियाणा के गुरुग्राम में पत्नी ने रेलवे पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या की, यह है कारण