सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को फटकार, कहा- आप तो नाम अटका लेते हैं, दो सिख उम्मीदवारों को क्यों नहीं बनाया जज

सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को फटकार, कहा- आप तो नाम अटका लेते हैं, दो सिख उम्मीदवारों को क्यों नहीं बनाया जज

प्रेषित समय :19:52:15 PM / Mon, Nov 20th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. कॉलेजियम द्वारा दो सिख वकीलों को हाईकोर्ट का जज बनाने की सिफारिश पर केंद्र सरकार की मंजूरी न मिलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को तीखी टिप्पणी की. कोर्ट ने सरकार से सवाल किया है कि ट्रांसफर और नियुक्ति के मामलों में कुछ नामों को चुनती है और कुछ को छोड़ क्यों देती है.

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वकीलों हरमीतसिंह ग्रेवाल और दीपेंदर सिंह नलवा को जज बनाए जाने की सिफारिश की गई थी. इसी का जिक्र करते हुए जस्टिस संजय किशन कौल और सुधांशु धूलिया की बेंच ने सवाल उठाया. बेंच ने कहा कि जिन दो उम्मीदवारों के नाम मंजूर नहीं किए गए, वे दोनों सिख हैं. ऐसा क्यों हो रहा है? अदालत ने अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमानी को संबोधित करते हुए कहा, अटॉर्नी, इससे अच्छा इंप्रेशन नहीं जाता. आप इस तरह से ट्रांसफर और पोस्टिंग को पिक एंड चूज नहीं कर सकते. आप इससे क्या संदेश देना चाहते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल का दौरा पड़ने से एयर इंडिया के पायलट की मौत

दिल्ली में तंदूर पर लगी रोक, प्रदूषण से निपटने के लिए बनी टास्क फोर्स, यह निर्णय भी लिये

नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, आठ जख्मी