चित्रकूट. चित्रकूट में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बोलेरो और जनरथ बस की आपस में टक्कर हो गई है. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वाले सभी लोग बोलेरो में सवार थे. ये सभी मध्य प्रदेश के पन्ना से प्रयागराज अस्थि विसर्जन करने आए थे. अस्थि विसर्जन करके मध्य प्रदेश वापस लौट रहे थे.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो से छिड़कर लोग सड़कों पर गिरे. 2 की मौके पर,जबकि 2 की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं 1 ने रामनगर अस्पताल में दम तोड़ा. वहीं, 4 लोगों की हालत गंभीर होने पर उनको प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. 2 जिला अस्पताल में भर्ती हैं. आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. नेशनल हाईवे पर बागरेही गांव के पास ये घटना हुई है.
चित्रकूट एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया, मरने वालों में 2 पुरुष और 1 महिला और 2 बच्चे शामिल हैं. बोलेरो में दो परिवार के लोग बैठे थे. इनके परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दे दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बस और कार को कब्जे में ले लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP के सिवनी में भीषण हादसा, ट्रक में घुसी बाइक, तीन लोगों की मौत, जबलपुर आ रहे थे सवार
राजस्थान : दुनिया की सबसे बड़ी घंटी लगाते समय हादसा, नीचे गिरे इंजीनियर, और मजदूर की मौत
नैनीताल में बड़ा हादसा: गहरी खाई में गिरा वाहन, 9 लोगों की मौत, 2 गंभीर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तरकाशी सुरंग हादसा: 21 मीटर अंदर तक पहुंची मशीन, पीएमओ कर रहा निगरानी