नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में एक टैक्सी वाहन गहरी खाई में गिर गई.
हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है. साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को खाई से निकालकर ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से सड़क तक पहुंचाया. हादसे के वक्त वाहन में 11 लोग सवार थे.
क्षेत्र के प्रकाश मटियाली, रंजीत मटियाली ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 8 बजे एक टैक्सी वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. उन्होंने बताया कि वाहन में 11 यात्री सवार थे, जिसमें से 9 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों को गंभीर हालात में हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है.
रंजीत मटियाली ने बताया कि हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है. हादसे के एक घंटे बाद भी प्रशासन, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों ने ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क सही नहीं होने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भूकंप के झटकों से फिर डोली धरती, उत्तराखंड में रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई तीव्रता
जोशीमठ पर हाईकोर्ट का उत्तराखंड सरकार से सवाल, रिपोर्ट को क्यों छिपाना चाहते हैं
उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग में मलबे में दबी कार, 5 की मौत, बचाव व राहत कार्य जारी
उत्तराखंड-हिमाचल में चार जगह बादल फटने से हुई भारी तबाही, मां वैष्णो देवी में भूस्खलन